बार-बार क्यों बदल रहा मौसम का मिजाज? आने वाले दिनों में पड़ेगी गर्मी या बूंदाबांदी; IMD वैज्ञानिक ने बताया
Weather Updates पंजाब उत्तर राजस्थान हरियाणा के पश्चिमी हिस्सों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड उत्तर पश्चिम ऊपर और जम्मू कश्मीर में ओलावृष्टि और तेज तूफान ...और पढ़ें

नई दिल्ली, एजेंसी। Weather Updates: अप्रैल महीने के लगभग हर दिन सुबह और शाम हल्की बारिश और बूंदाबांदी देखने को मिल रही है। 4 अप्रैल की सुबह की शुरुआत भी हल्की बूंदाबांदी के साथ हुई। दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है।
भारतीय मौसम विभाग ने भी अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली-NCR, गन्नौर, महम, तोशाम, रोहतक, भिवानी (हरियाणा) बड़ौत, शिकारपुर, खुर्जा (यूपी) के आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश के साथ भारी बारिश की संभावना जतायी है।
#WATCH | Intense Western Disturbance lying over east Iran & low-level circulation is over west Rajasthan. Due to their interaction strong thunderstorm activities in northwest India today...Today also thunderstorm activities over Delhi: Soma Sen, IMD Scientist pic.twitter.com/ihfjHBVK5V
— ANI (@ANI) April 4, 2023
बार-बार क्यों बदल रहा मौसम का मिजाज?
मौसम वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन रॉय ने सामचार एजेंसी ANI से बातचीत की और बार-बार बदल रहे मौसम के कारणों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पूर्वी ईरान पर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है, जो कि बहुत तीव्र है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान पर निम्न स्तर का सर्कुलेशन बना हुआ है। इनके आपस में टकराने से आज उत्तर पश्चिम भारत में तेज आंधी की गतिविधियां हो सकती हैं।
इन राज्यों के लिए जारी ऑरेंज अलर्ट
सोमा सेन ने कहा कि हम पंजाब, उत्तर राजस्थान, हरियाणा के पश्चिमी हिस्सों, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड, उत्तर पश्चिम यूपी और जम्मू कश्मीर में ओलावृष्टि और तेज तूफान होने की उम्मीद कर सकते है। हमने मंगालवार तक इन खास राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
बुधवार यानी 5 अप्रैल को तूफान और बारिश हल्की बनी रह सकती है, जिससे उत्तर भारत के कई इलाकों में मौसम सामान्य हो सकता है। सेन ने कहा, हम उम्मीद कर रहे हैं कि अगले 3 /4 दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। आज भी दिल्ली में आंधी तूफान का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है, जिसको देखते हुए हम गंभीर मौसम के लिए चेतावनी और अलर्ट जारी करेंगे।
कहां-कैसा रहेगा मौसम?
देश के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिल रही है। राजधानी दिल्ली में आज सुबह जमकर बारिश हुई। कई इलाकों में बारिश के बाद जलजमाव देखा गया। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने की उम्मीद जताई है। वहीं, बात करें पहाड़ी इलाकों की तो उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी मौसम ने करवट ले ली है।
उच्च हिमालयी क्षेत्रों में कई दिनों से बर्फबारी का क्रम जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, आज पर्वतीय क्षेत्रों में बादल छाए रह सकते हैं और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। बता दें कि आज उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में गरज के साथ छिटपुट से हल्की/मध्यम बारिश हो सकती है। पांच अप्रैल तक पूर्वोत्तर भारत और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में व्यापक रूप से हल्की/मध्यम बारिश/आंधी, बिजली के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।