Weather Update: दिल्ली-हिमाचल और उत्तराखंड के लिए अलर्ट; यूपी-बिहार में भी जमकर बरसेंगे बादल; अगस्त-सितंबर तक कैसा रहेगा मौसम?
Weather Update News भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार मानसून का आधा समय बीत चुका है और सामान्य से 7% अधिक बारिश हुई है। अगस्त और सितंबर में भी अच्छी बारिश का अनुमान है। अगले कुछ दिनों में उत्तर बिहार में बाढ़ का खतरा है। दिल्ली-एनसीआर जम्मू-कश्मीर हिमाचल पंजाब हरियाणा और उत्तराखंड में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। जून से सितंबर के बीच चार महीने की मानसून अवधि का आधा हिस्सा बीत चुका है। इस दौरान सामान्य से सात प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। आमतौर पर मानसून के चारों महीने में वर्षा की स्थिति एक समान नहीं रहती है। बीच में सूखे की स्थिति भी आती रहती है, लेकिन इस बार चारों महीने में सामान्य वर्षा का अनुमान है।
मतलब किसी महीने में सूखे की लंबी अवधि नहीं होने जा रही है। भारत मौसम विभाग (आईएमडी) का पूर्वानुमान है कि अगस्त और सितंबर महीने में भी अच्छी बारिश होगी। जून में सामान्य से नौ प्रतिशत और जुलाई में पांच प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। लेकिन इस दौरान बिहार एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों को बारिश के लिए तरसना पड़ा है।
उत्तर भारत में भारी बारिश का पूर्वानुमान
हालांकि इस बीच गुजरात एवं राजस्थान में जरूरत से ज्यादा बारिश हुई है। इससे फसलों को नुकसान भी हुआ है। बिहार में अब तक सामान्य से 40 प्रतिशत कम बारिश हुई है। अब इनका सूखा भी दूर होने जा रहा है। मानसून का ट्रैक दक्षिण एवं मध्य भारत से उत्तर की ओर खिसक गया है। मतलब सात-आठ अगस्त तक इन क्षेत्रों में भी भारी से अति भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है।
किस-किस राज्य में होगी बारिश?
- मौसम की स्थितियां बता रही हैं कि अबतक जहां-जहां कम बारिश हुई है वहां अधिक वर्षा हो सकती है और जहां अधिक हुई है वहां मानसून कुछ दिन का ब्रेक ले सकता है। इस तरह सामान्य वर्षा का औसत बरकरार रह सकता है।
- मानसून ट्रैक के उत्तर की ओर खिसक जाने से हिमालय से निकलने वाली नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों तक अधिक बारिश का अनुमान है। ऐसा हुआ तो उत्तर बिहार को बाढ़ का सामना करना पड़ सकता है।
- आईएमडी ने अगले एक हफ्ते के दौरान पूर्वोत्तर एवं आसपास के क्षेत्रों में भारी से अत्यंत भारी वर्षा जारी रहने का अनुमान जताया है।
- तीन एवं चार अगस्त को उत्तरी बंगाल, बिहार, सिक्किम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है। बिहार के उत्तरी हिस्से में तीन को होगी भारी बारिश होगी।
उत्तराखंड के लिए भी आरेंज अलर्ट जारी
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पंजाब एवं हरियाणा के कई जिलों को भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है। आईएमडी ने एक-दो दिनों के दौरान दिल्ली-एनसीआर एवं आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। रविवार के लिए उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्सा और उत्तराखंड के लिए भी आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।