Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब-हिमाचल और राजस्थान में बाढ़ का तांडव जारी, दिल्ली से यूपी तक भारी बारिश का अलर्ट

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 08:26 AM (IST)

    भारी बारिश और बाढ़ ने पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक त्राहि-त्राहि मच रखी है। मौसम विभाग का हर अलर्ट सही साबित हो रहा है। उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश पंजाब बिहार जैसे राज्य इन दिनों इंद्र देव के प्रकोप को झेल रहे हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली और यूपी के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में आज का मौसम अलग-अलग रहेगा।

    Hero Image
    भारी बारिश और बाढ़ ने पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक त्राहि-त्राहि मच रखी है (फोटो- पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारी बारिश और बाढ़ ने पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक त्राहि-त्राहि मच रखी है। मौसम विभाग का हर अलर्ट सही साबित हो रहा है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, बिहार जैसे राज्य इन दिनों इंद्र देव के प्रकोप को झेल रहे हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली और यूपी के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कल यानी 7 सितंबर का मौसम अलग-अलग रहेगा। हिमाचल और उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में बारिश से राहत रहेगी, लेकिन नैनीताल और चंपावत जैसे क्षेत्रों में भूस्ख्लन की चेतावनी जारी की गई है। राजस्थान में बांसवाडा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सिरोही और उदयपुर जिले बाढ़ का पानी बढ़ने की आशंका है।

    ..प्रधानमंत्री नौ सितंबर को करेंगे पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नौ सितंबर को पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री के सबसे पहले गुरदासपुर आने की संभावना है जहां रावी नदी से छोड़े गए पानी ने कहर बरपाया हुआ है। वह अमृतसर और तरनतारन जिलों के इलाकों का भी हवाई सर्वेक्षण कर सकते हैं।

    वैसे अभी उनके दौरे का विवरण पंजाब सरकार को नहीं मिला है लेकिन सरकार को सूचित किया गया है कि प्रधानमंत्री नौ सितंबर को दोपहर बाद बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। राज्य के मुख्य सचिव केएपी सिन्हा ने इसकी पुष्टि कर दी है। उन्होंने बताया कि एक-दो दिन में प्रधानमंत्री के आने की विस्तृत जानकारी मिल जाएगी।

    ..लुधियाना में सतलुज का पानी तटबंध तोड़ खेतों में आया

    भाखड़ा बांध में पानी कम होने पर भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) के प्रबंधन ने इसके 10 फीट तक खोले फ्लड गेट अब सात फीट कर दिए हैं लेकिन यहां से सतलुज दरिया में छोड़े जा रहे पानी से अब लुधियाना में बाढ़ का खतरा है। इससे जिले के करीब 12 गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। जिला प्रशासन ने लोगों को अलर्ट करते हुए सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।

    ..राजस्थान में भारी वर्षा से राष्ट्रीय राजमार्ग बहा, तीन की मौत

    राजस्थान के आधा दर्जन जिलों में शनिवार शाम तक भारी वर्षा ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। राजसमंद से जोधपुर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-162 पर आधा किलोमीटर तक का हिस्सा पानी के बहाव में बह गया है, जिस कारण वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।जयपुर-केकड़ी राजमार्ग पिछले चार दिनों से बंद है।

    जयपुर में भारी वर्षा के बीच एक चार मंजिला जर्जर भवन का आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें पिता-पुत्री की मौत हो गई और पांच लोग घायल हुए। कोटा में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हुई।

    हरियाणा में 10 लाख एकड़ फसलें डूबी, 1.7 लाख किसानों ने मांगा मुआवजा

    लगातार वर्षा और जलभराव से हरियाणा में करीब 10 लाख एकड़ फसलें पानी में डूब गई हैं। ई-क्षति पोर्टल पर अभी तक 3,000 गांवों के एक लाख 70 हजार किसानों ने पंजीकरण करते हुए फसल के नुकसान की जानकारी दी है। यमुना नदी अब भी उफान पर है, वहीं टांगरी और घग्गर में जलस्तर घटा है।

    दिल्ली में पानी घटा, चुनौतियां बढ़ीं

    दिल्ली में यमुना के उफान में लगातार कमी आ रही है। अब जलस्तर 207 मीटर से नीचे आ गया है, लेकिन अब भी यह खतरे के निशान 205.33 मीटर से काफी ऊपर है। रविवार सुबह तक इसमें और कमी आने की उम्मीद है। यमुना में पानी जरूर कम हुआ है, लेकिन अब भी 20 हजार से अधिक लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं। शिविरों में साफ-सफाई, पेजयल, भोजन, दवा, शौचालय आदि की सुविधा उपलब्ध कराना एक चुनौती बनी हुई है।

    उत्तरकाशी में मकान क्षतिग्रस्त, कुल्लू में चार शव बरामद

    उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित नगर पंचायत नौगांव में बादल फटने से बरसाती नालों में उफान आ गया। इससे नौगांव बाजार में अफरातफरी मच गई। हालांकि एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं हिमाचल प्रदेश के कुल्लू शहर के इनर अखाड़ा बाजार में मलबे में शनिवार को चार और शव मिले हैं।

    यह भी पढ़ें- दिल्लीवासियों को फिलहाल बारिश से नहीं राहत नहीं, IMD ने बताया अगले 5 दिनों का पूर्वानुमान

    यह भी पढ़ें: विचार : बाढ़ का विनाशकारी रूप, ठोस कदम उठाने जरूरी

    comedy show banner
    comedy show banner