Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: UP-बिहार में जानलेवा गर्मी से 150 लोगों की मौत; चेन्नई, असम और राजस्थान में बाढ़ जैसी स्थिति

    By Mahen KhannaEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Mon, 19 Jun 2023 09:22 AM (IST)

    Weather Update Today उत्तर भारत के कई राज्यों में लू जानलेवा बनती जा रही है। भीषण गर्मी के चलते बिहार और यूपी में मरने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। यूपी में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

    Hero Image
    Weather Update Today यूपी में गर्मी का सितम।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क Weather Update Today राजधानी दिल्ली में आज जहां बारिश से मौसम सुहावना हो रखा है, वहीं उत्तर भारत के दूसरे राज्यों में गर्मी और लू जानलेवा बनती जा रही है। भीषण गर्मी के चलते बिहार और यूपी में मरने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी ओर चेन्नई और राजस्थान में बीते दो दिनों से इतनी बारिश हो रही है कि वहां के कुछ इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। 

    यूपी में 103, बिहार में 45 लोगों की मौत

    भीषण गर्मी के चलते उत्तर भारत के कुछ इलाकों में लोगों का जीना मुश्किल हो रखा है। यूपी और बिहार में तो मौत का आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। यूपी में जहां अब तक 103 तो बिहार में 47 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, ओडिशा में भी लू से 1 की मौत हुआ है। अपुष्ट रिपोर्ट के अनुसार, 20 लोगों की मौत ओडिशा में गर्मी से हो चुकी है।

    चेन्नई, असम और राजस्थान में बाढ़

    उत्तर भारत के कई इलाकों में जहां लू से लोगों की मौत हो रही है। वहीं, चेन्नई और असम में बाढ़ जैसी स्थिति हो रखी है। कई इलाकों में बारिश का पानी भर गया है। दूसरी ओर राजस्थान में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर दिख रहा है। वहां के कई इलाकों में बाढ़ आ गई है। 

    मौसम का अपडेट

    • यूपी के अकेले बलिया में बीते नौ दिनों में 103 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देवरिया में पिछले 24 घंटे में 52 लोगों की मौत हुई है, लेकिन ये स्पष्ट नहीं है कि मौत लू से हुई है।
    • IMD के अनुसार, बिहार और पूर्वी यूपी में अगले दो दिनों तक लू चल सकती है और 20 जून के बाद यह कम हो जाएगी।

    चेन्नई में स्कूलों की छुट्टी घोषित

    चेन्नई और इसके उपनगरीय इलाकों में रातभर हुई भारी बारिश के कारण अधिकारियों ने सोमवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी। हवाई अड्डे पर अंतर्राष्ट्रीय उड़ान संचालन भी प्रभावित हुआ है, क्योंकि दोहा और दुबई से आने वाली लगभग 10 उड़ानें बेंगलुरू की ओर मोड़ दी गईं।