राजस्थान में कड़ाके की ठंड...अजमेर में पारा 3 डिग्री, दक्षिण भारत में तूफान Fengal मचाएगा तबाही; भारी बारिश का अलर्ट
उत्तर भारत में जहां कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है तो दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बेमौसम बारिश हो रही है। राजस्थान के कई जिलों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे रहा। मौसम विभाग ने तमिलनाडु में तेज हवाओ के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है जिसके कारण आज भी कुछ जिलों में स्कूलों को रखने के आदेश दिए गए हैं।

एजेंसी, नई दिल्ली। उत्तर भारत में लगातार ठंड बढ़ रही है। कई राज्यों समेत राजस्थान में भी पारा लागतार गिर रहा है। राजस्थान के कई जिलों में तापमान 10 डिग्री के नीचे जा पहुंचा है। इस बीच मौसम विभाग ने राज्य में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। राजस्थान के अजमेर में पारा 3.1 डिग्री और बाड़मेर में पारा 3.4 डिग्री तक गिर गया है।
जहां एक और उत्तर भारत में ठंड पड़ रही है तो वहीं, दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। दरअसल, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना गहरा दबाव कुछ घंटों में तूफान फेंगल में तब्दील हो हो सकता है। ये चक्रवात उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए तमिलनाडु के तट पर 30 नवंबर तक पहुंच सकता है।
राजस्थान में गिरा पारा
राजस्थान में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। राज्य के कई जिलों में पिछले दिनों न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम हो गया है। कुछ स्थानों पर कोहरा देखने को मिला। मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों में लगभग यही स्थिति देखने को मिलेगी। दिसंबर की शुरुआत में राजस्थान में पारा और गिरेगा, जिससे जबरदस्त ठंड का एहसास होगा।
हिल स्टेशन माउंट आबू में पारा लगातार गिर रहा है। यहां पर तापमान 6.8 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं, अजमेर में न्यूनतम तापमान 10.2, जयपुर में 14.4, सीकर में 11.5, कोटा में 13.4,भीलवाड़ा में 10.9, अलवर में 11.6 समेत कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के करीब है।
यह भी पढ़े: कोहरे की वजह से पूर्वोत्तर रेलवे ने 22 ट्रेनों को किया निरस्त, कुछ गाड़ियों के फेरे भी घटाये गये
तमिलनाडु में तूफान फेंगल मचाएगा कहर
तमिलनाडु और पुदुचेरी के तटीय इलाकों में मंगलावर से ही भारी बारिश हो रही है। लगातार बारिश के कारण पुदुचरी के स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। इस बात की जानकारी पुदुचेरी के शिक्षामंत्री अरुमुगम नमसिवायम ने दी।
वहीं, मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को भी तमिलनाडु और पुदुचेरी में तूफान फेंगल का असगर देखने को मिल सकता है। जिस वजह से दोनों जगहों पर भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, तटीय इलाकों में तेज हवाएं भी चल सकती है। तमिलनाडु के कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, विलुपुरम और कड्डलोर जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
IMD ने मछुआरों को दी चेतावनी
तमिलनाडु में लगातार बदलते मौसम और तूफान की आशंका देखते हुए आईएमडी ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी जारी की है। दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर बना डीप डिप्रेशन 28 नवंबर की शाम से 29 नवंबर की सुबह तक चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है।
#WATCH | IMD has issued a warning to fishermen not to venture out into the sea as the Deep Depression over Southwest Bay of Bengal is expected to intensify into a cyclonic storm during the evening of 28th November to morning of 29th November
— ANI (@ANI) November 28, 2024
Visuals from Tamil Nadu's… pic.twitter.com/RLE5ZP5FIO
उड़ानों पर पड़ा प्रभाव
तमिलनाडु में बदले मौसम के कारण उड़ाने प्रभावित हो रही हैं। बुधवार को कई विमान देरी से पहुंचे। इस संबंध में एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। कंपनी ने चेन्नई, तुतिकोरिन, मदुरै, तिरूचिरापल्ली के लिए उड़ानों में देर होने की संभावन जताई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।