Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: दिल्ली-एनसीआर से ठंड की विदाई, हरियाणा-पंजाब में बारिश की चेतावनी; पढ़ें अन्य राज्यों का हाल

    Updated: Sun, 09 Feb 2025 08:36 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में मौसम बदल गया है तापमान चढ़ रहा है और बारिश की संभावना नहीं है। विभिन्न शहरों में तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। राजस्थान में भी तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है। पंजाब और हरियाणा में मौसम में उतार-चढ़ाव है। हिमाचल प्रदेश के ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी का अलर्ट जारी है। वहीं यूपी के अधिकतर इलाकों में मौसम साफ रहने का अनुमान है।

    Hero Image
    देश में कई राज्यों से ठंड की विदाई (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में मौसम पूरी तरह बदल गया है। जहां सुबह के वक्त हल्की धुंध दिख रही हैं। वहीं दिन के समय तेज धूप निकलने से मौसम काफी गर्म हो जा रहा है। इसके मुताबिक अगले 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बात करें अगर यूपी के मौसम की तो यूपी के अधिकतर इलाकों में मौसम साफ रहने का अनुमान है। हालांकि, यूपी के कई हिस्सों में तेज हवाओं का असर है। वहीं दिन में अच्छी खासी धूप खिल रही है। लेकिन, आगे कानपुर, लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, जौनपुर, वाराणसी, प्रयागराज, बरेली, देवरिया और झांसी, मेरठ और सहारनपुर में फरवरी माह में पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित करेगा।

    राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम?

    राजस्थान में मौसम शुष्क रहा वहीं सीकर जिले का फतेहपुर 3.2 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार सुबह करौली में न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री, दौसा में 4.6 डिग्री, राज्य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में 5.2 डिग्री, चूरू में 5.6 डिग्री और लूणकरणसर में 5.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि डबोक में 6.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 6.7 डिग्री, सीकर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री, अंता में 6.9 डिग्री, नागौर में 7.1 डिग्री, वनस्थली में 7.3 डिग्री और राजधानी जयपुर में 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    हरियाणा-पंजाब में छाए रहेंगे बादल

    हरियाणा और पंजाब के मौसम में उतार चढ़ाव जारी है। 8 फरवरी को पश्चिम विक्षोभ के कारण बादल छाए और बारिश की संभावना जताई गई है, लेकिन आज मौसम साफ है। हालांकि, 9 से 11 फरवरी तक बारिश पंजाब-हरियाणा बॉर्डर की तरफ जा सकती है। 9 और 10 फरवरी को बादल छाए रहने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

    बिहार में भी दिनभर तेज हवा चल रही हैं, जिससे ठंडक का अहसास हो रहा है। लेकिन दिन में खिली धूप गर्मी का अहसास दिला रही है। हालांकि अगले 24 घंटों में मौसम बदलने का अनुमान जताया गया है। पश्चिमी हिमालय में सक्रिय हो रहे विक्षोभ मौसम से न्यूतनम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है।

    यह भी पढ़ें: Delhi Weather: ठिठुरन भरी ठंड का दौर खत्म, दिन में रहेगी गर्माहट; आनेवाले दिनों में बढ़ेगा तापमान