Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update : यूपी-बिहार सहित 17 राज्यों में येलो अलर्ट, आज कहां-कहां होगी बारिश? मौसम की ताजा भविष्यवाणी

    weather update 18 september 2022 उत्तर भारत के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने आज यानी रविवार को देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जानें-आज आपके क्षेत्र में कैसा रहेगा मौसम?

    By Sanjeev TiwariEdited By: Updated: Sun, 18 Sep 2022 09:12 AM (IST)
    Hero Image
    मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी सहित देश के कई राज्यों में आज होगी झमाझम बारिश

    नई दिल्ली, जेएनएन। मानसून इन दिनों उत्तर भारत के राज्यों में सक्रिय है। इसका असर कई राज्यों में भारी बारिश (Heavy Rain Alert) व बाढ़ की स्थिति के रूप में देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने आज यानि रविवार को उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा सहित कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग(IMD) ने 18 सितंबर को देश के 17 राज्यों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। इन राज्यों में कहीं हल्की से मध्यम तो कहीं भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 18 सितंबर को बंगाल की खाड़ी और ओडिशा तट पर चक्रवाती हवाओं को क्षेत्र (cyclonic circulation) बन सकता है। जिसकी वजह से उत्तर भारत के राज्यों में हल्की से मध्यम व कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन राज्यों में भारी बारिश के आसार

    मौसम विभाग ने आज यानि रविवार को उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय, ओडिशा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्से, तमिलनाडु, केरल व महाराष्ट्र में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। IMD ने इन राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया है।

    Weather Update Today 19 September 2022

    यूपी के इन जिलों में बारिश की संभावना

    मौसम विभाग के मुताबिक, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, मऊ, जौनपुर, वाराणसी, सोनभद्र, चंदौली, भदोही, प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बस्ती, अयोध्या, संतकबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी आदि जिलों में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

    बिहार में होगी बारिश, वज्रपात को लेकर अलर्ट

    मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में अगले कुछ दिनों तक मानसून सक्रिय रहेगा। इस दौरान राजधानी पटना सहित कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश होगी और वज्रपात को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग केंद्र पटना के मुताबिक अच्छी बारिश के लिए जरूरी ट्रफ लाइन बिहार पर मेहरबान है। विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

    दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों में कैसा रहेगा मौसम

    दिल्ली में बारिश होने की वजह से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। मौसम विभाग ने दिन के समय दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश और आमतौर पर बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है। रविवार को दिल्ली और पड़ोसी क्षेत्रों में भी हल्की बारिश की संभावना है।