Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसून ने पकड़ी रफ्तार, बिहार के कई इलाकों में तेज बारिश के आसार; पटना मौसम केंद्र ने किया अलर्ट

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Sun, 18 Sep 2022 06:45 AM (IST)

    Weather Update मौसम विज्ञान विभाग ने कई इलाकों के लिए जारी किया अलर्ट। अगले चार दिनों तक अच्छी वर्षा की संभावना। सितंबर के महीने में फुल एक्‍ट‍िव हुआ मानसून। प टना सहित बिहार के अन्‍य जिलों के लिए जानिए मौसम पूर्वानुमान...

    Hero Image
    Weather Forecast - Bihar News : बिहार में जोरदार बारिश के आसार। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    पटना, आनलाइन डेस्‍क। Bihar Weather Update: लगभग पूरे उत्‍तर भारत को जुलाई से अगस्‍त तक तरसाने वाला मानसून सितंबर में खूब मेहरबान है। पिछले करीब एक हफ्ते से बिहार के अलग-अलग हिस्‍सों में बारिश हो रही है। यह सिलसिला अभी जारी रहने की उम्‍मीद है। अगले तीन से चार दिनों तक बिहार में अच्‍छी बारिश के आसार हैं। रविवार को राज्‍य के सभी जिलों में अच्‍छी बारिश के आसार हैं। कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, बक्‍सर, भोजपुर, अरवल, सिवान, सारण, गोपालगंज, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में तेज बारिश की संभावना है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    31 डिग्री तक रहेगा अध‍िकतम तापमान 

    अगले तीन से चार दिनों तक उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में अच्छी वर्षा हो सकती है। इस अवधि में अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। ग्रामीण कृषि मौसम सेवा पूसा तथा भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर प्रदेश के मध्य भाग में कम दबाव का क्षेत्र बनने से उत्तर बिहार के गोपालगंज समेत अन्य जिलों में अनुकूल मौसमी परिस्थितियों के चलते अच्छी वर्षा होने का अनुमान है। 

    गया से होकर गुजर रही मानसून की ट्रफ लाइन

    मानसून की ट्रफ लाइन फिलहाल श्रीगंगानगर, हिसार, अलीगढ़, हरदोई, वाराणसी, गया, धनबाद, दीघा और बंगाल की खाड़ी से होकर गुजर रही है। इसके अलावा उत्‍तरी उत्‍तर प्रदेश के आसपास एक चक्रवातीय क्षेत्र बना हुआ है। इसके असर से बिहार में खूब बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के दिल्‍ली केंद्र ने रविवार को बिहार और गंगा के तटीय इलाकों में वज्रपात और तेज हवाएं चलने की भी आशंका जाहिर की है।  

    पूरे बिहार के लिए येलो अलर्ट

    मौसम विज्ञान विभाग ने पूरे बिहार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इधर, पटना के मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को बांका, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, जमुई, लखीसराय, मुंगेर, सारण, शेखपुरा और सिवान में हल्‍की से मघ्‍यम दर्जे की बारिश के साथ ही मेघगर्जन और वज्रपात की भी चेतावनी जारी की है। मेघगर्जन और वज्रपात की आशंका वाले इलाकों में लोगों को सुरक्षि‍त स्‍थान पर रहने की सलाह दी गई है।  

    यह भी पढ़ें: यूपी-बिहार सहित 17 राज्यों में येलो अलर्ट, आज कहां-कहां होगी बारिश? मौसम की ताजा भविष्यवाणी