Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Weather Update Today: यूपी, बिहार, ओडिशा समेत इन राज्यों में आज होगी बारिश! IMD ने बताया देशभर के मौसम का हाल

    By Jagran NewsEdited By: Manish Negi
    Updated: Thu, 09 Mar 2023 08:29 AM (IST)

    Weather Update Today मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में आज बारिश का पूर्वानुमान जताया है। कुछ हिस्सों में आंधी चलने का भी अनुमान है। इसके अलावा कुछ ह ...और पढ़ें

    यूपी, बिहार और ओडिशा समेत इन राज्यों में आज होगी बारिश!

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। देश में बीते कुछ घंटों में मौसम का मिजाज तेजी से बदला है। दिल्ली-एनसीआर, यूपी, उत्तराखंड के अलावा कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ ही बारिश हुई है। बारिश के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। दिल्ली-एनसीआर में मौसम आज भी खुशनुमा बना हुआ है। मौसम विभाग ने आज भी कुछ राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन राज्यों में हल्की बारिश की संभावना

    विभाग ने बताया कि ट्रफ के रूप में पश्चिमी विक्षोभ का क्षेत्र बना हुआ है। साथ ही चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र आंतरिक ओडिशा और उससे सटे छत्तीसगढ़ पर निचले स्तर पर बना हुआ है। इस वजह से आज कौर कल पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

    पूर्वोत्तर में भी बारिश का पूर्वानुमान

    इसके अलावा आज और कल झारखंड के कुछ इलाकों में तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटा) के साथ आंधी चलने की भी संभावना है। वहीं, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 9 से 12 मार्च तक हल्की बारिश की संभावना है।

    अगले कुछ दिनों में कैसा रहेगा मौसम

    आईएमडी ने ये भी बताया कि देश के विभिन्न राज्यों में अगले कुछ दिनों में मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है। कोंकण और गोवा में आज हीट वेव चलने का अनुमान है। पूर्वोत्तर भारत में 9 से 12 मार्च के दौरान अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री इजाफा होने का अनुमान है।

    कहां बढ़ेगा तापमान?

    गुजरात में 9 मार्च को अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं होने की संभावना है। हालांकि 10-12 मार्च के दौरान 3-5 डिग्री बढ़ सकता है। वहीं, कोंकण और गोवा में आज और कल तापमान में इजाफा हो सकता है। मध्य भारत में आज और कल अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री का इजाफा होने का अनुमान है।