Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लोकसभा चुनावों में दखल देने की कोशिश कर रहा अमेरिका' रूस के दावे पर क्या बोला भारत?

    Lok Sabha Elections भारत में हो रहे आम चुनावों में पश्चिम के हस्तक्षेप वाले रूसी बयान पर भारत ने कहा कि हम किसी भी हस्तक्षेप की अनुमति नहीं देंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अगर कोई बाहर से हस्तक्षेप करना चाहे तो यह सरासर गलत है और वह कभी भी इसमें सक्षम नहीं होगा।

    By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Thu, 09 May 2024 06:18 PM (IST)
    Hero Image
    MEA react on Russia statement , MEA Spokesperson Randhir Jaiswal, MEA Spokespersonm Randhir Jaiswal

    एएनआई, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के बीच पश्चिमी देशों के हस्तक्षेप वाले रूसी बयान पर भारत ने विरोध जताते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को कहा कि हम किसी भी हस्तक्षेप की अनुमति नहीं देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव में अगर कोई बाहर से हस्तक्षेप करना चाहे तो यह सरासर गलत है और वह कभी भी इसमें सक्षम नहीं होगा। हमने आरोपों पर एक बयान दिया है कि हम किसी भी हस्तक्षेप की अनुमति नहीं देंगे।- रणधीर जायसवाल

    कनाडा ने नहीं दी कोई जानकारी

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने निज्जर हत्याकांड में कनाडा में तीन भारतीयों को हिरासत में लिए जाने पर कहा कि हमें भी इस बारे में बताया गया है। हालांकि, इस बारे में कोई औपचारिक राजनयिक संवाद नहीं हुआ है।

    उन्होंने कहा कि कनाडा ने इस बारे में भारत को किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है। उन्होंने आगे कहा कि भारत ने कनाडा से कहा कि वह अपनी धरती का उपयोग अलगाववादियों, चरमपंथियों और हिंसा की वकालत करने वाले लोगों को राजनीतिक करने के लिए नहीं होने दें।

    मलदीव पर क्या बोले रणधीर जायसवाल?

    रणधीर जायसवाल ने मालदीव की विदेश मंत्री मूसा जमीर की भारत यात्रा पर अपडेट दिया है। उन्होंने कहा कि मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर भारत दौरे पर हैं, उन्होंने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात की है। दोनों देशों के बीच संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर भी चर्चा हुई है। उन्होंने आगे कहा कि दोनों देशों के बीच सुरक्षा के विषयों के साथ-साथ कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। 

    यह भी पढ़ेंः दोस्त हो तो ऐसा... अमेरिका ने भारत पर लगाए आरोप तो भड़क उठा रूस, कहा- लोकसभा चुनाव में दखल देना चाहता है US