Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय किसानों का मुरीद हुआ यूरोपीय यूनियन, कृषि आयुक्त बोले- पूरे विश्व को होना चाहिए आभारी

    यूरोपीय संघ (EU) के कृषि आयुक्त जानुज वोज्शिचोव्स्की ने वैश्विक खाद्य सुरक्षा की दिशा में भारतीय किसानों की भूमिका की सराहना की है । जानुज वोज्शिचोव्स्की ने कहा कि भारत में पिछले दशक में 2004 से लेकर 2020 तक कृषि उत्पादन में 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जो छोटे किसान सहित सभी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है ।

    By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Sat, 09 Dec 2023 07:11 PM (IST)
    Hero Image
    भारत में पिछले दशक में कृषि उत्पादन में हुई 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी: जानुज वोज्शिचोव्स्की

    एएनआई, नई दिल्ली। यूरोपीय संघ (EU) के कृषि आयुक्त जानुज वोज्शिचोव्स्की ने वैश्विक खाद्य सुरक्षा की दिशा में भारतीय किसानों की भूमिका की सराहना की है। उन्होंने कहा कि भारत और ईयू दोनों के पास अपने व्यापार संबंधों को बढ़ाने की भारी क्षमता है। उन्होंने आगे कहा कि भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को लेकर चर्चा सकारात्मक रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत की यात्रा पर क्या बोले वोज्शिचोव्स्की?

    वोज्शिचोव्स्की ने अपनी भारत यात्रा को लेकर किए गए एक सवाल के जवाब में कहा कि इस यात्रा का मेन लक्ष्य यूरोपीय संघ और भारत के बीच व्यापार संबंधों को मजबूत करना है। उन्होंने आगे कहा कि मैं भारतीय अधिकारियों के साथ इस मामले पर हुई  बैठक के बाद संतुष्ट हूं।  वोज्शिचोव्स्की के मुताबाकि, पिछले साल यूरोपीय संघ ने भारत में 1.4 बिलियन यूरो का खाद्य निर्यात किया था। वहीं, भारत ने यूरोपीय संघ में भारत का आयात 3.7 बिलियन यूरो था।

    भारत में कृषि क्षेत्र में हुई वृद्धि

    जानुज वोज्शिचोव्स्की ने आगे कहा कि भारत में पिछले दशक में 2004 से लेकर 2020 तक कृषि उत्पादन में 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो छोटे किसान सहित सभी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। मैं भारतीय किसानों की सफलता और उपलब्धियों से प्रभावित हूं। उन्होंने आगे कहा कि भारत में कृषि उत्पादन में हुई इस बढ़ोतरी के कारण विश्व में खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने में मदद मिली है।

    यह भी पढ़ेंः सेमीकंडक्टर बनाने के लिए भारत-EU में समझौता, ट्रेड एण्ड टेक्नोलॉजी काउंसिल के वर्चुअल बैठक में हुई घोषणा

    भारत के साथ  मुक्त व्यापार समझौते के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा इस दिशा में एक सकारात्मक कदम होगी। उन्होंने आगे कहा कि भारत और यूरोपीय यूनियन को अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की जरूरत है।  

    यह भी पढ़ेंः Google ने लॉन्च किया सबसे पावरफुल AI मॉडल जेमिनी... दुनिया के पहले एआई कानून को मंजूरी देने की होड़ में EU