Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google ने लॉन्च किया सबसे पावरफुल AI मॉडल जेमिनी... दुनिया के पहले एआई कानून को मंजूरी देने की होड़ में EU

    By AgencyEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Thu, 07 Dec 2023 05:30 AM (IST)

    यूरोपीय संघ दुनिया के पहले व्यापक एआई कानून को मंजूरी देने की होड़ में है क्योंकि पिछले साल जब चैटजीपीटी बॉट सामने आया था और एआई की चकित कर देने वाली ...और पढ़ें

    Hero Image
    दुनिया के पहले एआई कानून को मंजूरी देने की होड़ में EU

    एपी, न्यूयॉर्क। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में गूगल एक कदम और आगे बढ़ गया है। कंपनी ने बुधवार को अपना सबसे पावरफुल एआइ माडल जेमिनी एआई को पेश कर दिया है। अमेरिकी सर्च इंजन कंपनी ने दावा किया कि ये उसका अब तक का सबसे बड़ा और सबसे काबिल एआई माडल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एआइ की दुनिया में इसका सीधा मुकाबला ओपेन एआई के चैट जीपीटी और मेटा के लामा 2 से है। इन सब के बीच एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगी है। गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने एआई रिसर्च यूनिट डीपमाइंड और गूगल ब्रेन का मर्जर करके गूगल डीपमाइड यूनिट बनाई थी। जेमिनी एआई इस यूनिट का सबसे पहला एआइ माडल है। इस माडल को खास तरह से डेवलप किया गया है। ये एक मल्टीमाडल के जैसा है जो कई खूबियों के साथ रिलीज हुआ है।

    एआई कानून पर समझौता चाहता है यूरोपीय संघ

    चैटजीपीटी जैसे जेनेरिक एआई एप्लिकेशन की निगरानी कैसे करें, इस पर महीनों की कठिन बातचीत के बाद, यूरोपीय संघ एआई को कंट्रोल करने के लिए व्यापक नियमों पर एक समझौता चाहता है।

    यूरोपीय संघ दुनिया के पहले व्यापक एआई कानून को मंजूरी देने की होड़ में है, क्योंकि पिछले साल जब चैटजीपीटी बॉट सामने आया था और एआई की चकित कर देने वाली प्रगति को उजागर किया था, तब इस मुद्दे ने और अधिक तूल पकड़ लिया था। चैटजीपीटी ने सरल संकेतों से सेकंडों के भीतर कविताएं और निबंध तैयार करने की अपनी क्षमता से चकित कर दिया।