Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cheetah in India: भारत में 75 साल बाद फिर बसेगा चीतों का आशियाना, सामने आया पहला Video

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Fri, 16 Sep 2022 09:08 AM (IST)

    Cheetah in India भारत में करीब 75 साल बाद फिर चीतों का आशियाना बसने जा रहा है। नामीबिया से आठ चीते भारत लाए जा रहे हैं। जिन चीतों को भारत लाया जा रहा ...और पढ़ें

    Hero Image
    भारत में लाए जा रहे 8 चीते, सामने आया पहला वीडियो

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारत में चीतों को फिर से बसाने की कवायद शुरू की जा रही है। देश में सात दशक से भी ज्यादा समय से विलुप्त हो चुके इस विशेष प्रजाति की फिर से वापसी हो रही है। नामीबिया से भारत में आ रहे इन मेहमानों को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है। पूरा देश इन चीतों का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेष विमान से लाए जा रहे भारत

    प्रोजेक्ट चीता के तहत नामीबिया से आठ चीतों को विशेष विमान से लाया जा रहा है। विमान पर साइबेरियाई बाघों का चेहरा चित्रित किया गया है। नामीबिया से लाए जाने वाले चीतों में तीन नर और पांच मादा हैं। इनमें दो सगे भाई भी हैं। अभी ये नामीबिया के एक प्राइवेट रिजर्व में रह रहे हैं। इन्हें मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा जाएगा।

    नामीबिया से जिन चीतों को भारत लाया जा रहा है, उन चीतों का पहला वीडियो सामने आया है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने चीतों का एक वीडियो ट्वीट किया है। कल यानी 17 सितंबर को इन चीतों को भारत लाया जाएगा।

    पीएम मोदी के जन्मदिन पर लाए जा रहे चीते

    खास बात है कि 17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन भी है। पीएम का ये जन्मदिन खास रहने वाला है। दरअसल, इन सभी चीतों को कल दो हेलीकाप्टरों द्वारा कुनो ले जाया जाएगा और मोदी क्वारंटाइन सेंटर से उन्हें पार्क में छोड़ देंगे। इसके बाद पीएम कराहल में आयोजित महिला स्वसहायता समूहों के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में वे श्योपुर की दो महिलाओं से चर्चा भी करेंगे।

    ये भी पढ़ें:

    चीतों को लेकर नामीबिया से भारत तक उत्साह, शिफ्टिंग का लाइव प्रसारण करने की तैयारी

    चीतों को लेकर नामीबिया से भारत तक उत्साह, शिफ्टिंग का लाइव प्रसारण करने की तैयारी