Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: 'मुझे डंडों से पीटा गया, सात दिन तक खाई जेल की रोटी', अमित शाह ने असम में सुनाई कांग्रेस शासन की कहानी

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन दिनों के असम और मिजोरम के दौरे पर हैं। आज उन्होंने असम में लचित बरफुकन पुलिस अकादमी का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने असम के पूर्व सीएम हितेश्वर सैकिया के कार्यकाल के दौरान उनकी नजरबंदी को याद किया। अमित शाह ने कहा कि असम में कांग्रेस सरकार के दौरान उनके साथ मारपीट की गई और जेल में रखा गया।

    By Agency Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Sat, 15 Mar 2025 05:15 PM (IST)
    Hero Image
    गृहमंत्री अमित शाह ने लाचित बरफुकन पुलिस अकादमी का उद्घाटन किया। (फोटो- एएनआई)

    एएनआई, गोलाघाट। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को असम के दौरे पर पहुंचे। गृहमंत्री अमित शाह ने डेरगांव में लचित बरफुकन पुलिस अकादमी के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान जनसभा को संबोधित भी किया।

    अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने असम के पूर्व मुख्यमंत्री के रूप में हितेश्वर सैकिया के कार्यकाल के दौरान उनकी नजरबंदी को याद किया। अमित शाह ने उस समय का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि असम में कांग्रेस सरकार के दौरान, उनके साथ मारपीट की गई और उन्होंने राज्य में सात दिनों तक जेल का खाना खाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए शाह ने क्या कहा?

    डेरगांव में लचित बरफुकन पुलिस अकादमी के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए शाह ने कांग्रेस पर हमला किया और कहा कि कांग्रेस ने असम में शांति नहीं रहने दी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि असम में कांग्रेस सरकार ने मुझे भी पीटा है। हितेश्वर सैकिया असम के मुख्यमंत्री थे और हम पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के खिलाफ नारे लगाते थे कि 'असम की गलियां सुनी हैं, इंदिरा गांधी खूनी है'। मैंने भी असम में सात दिनों तक जेल का खाना खाया था और पूरे देश से लोग असम को बचाने के लिए आए थे। आज असम विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।

    जानकारी दें कि हितेश्वर सैकिया 1983 से 1985 तक और फिर 1991 से 1996 तक दो बार असम के मुख्यमंत्री रहे। अमित शाह ने कहा कि असम की लचित बरफुकन पुलिस अकादमी अगले 5 वर्षों में देश की शीर्ष पुलिस अकादमी बन जाएगी।

    गृहमंत्री शाह ने असम के सीएम को दी बधाई

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि आने वाले पांच वर्षों में पुलिस अकादमी पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ पुलिस अकादमी बन जाएगी। मैं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को इसका नाम लाचित बरफुकन के नाम पर रखने के लिए धन्यवाद देता हूं। बहादुर योद्धा लाचित बरफुकन ने असम को मुगलों के खिलाफ विजयी होने में मदद की। लचित बरफुकन केवल असम राज्य तक ही सीमित थे, लेकिन आज लाचित बरफुकन की जीवनी 23 भाषाओं में पढ़ाई जा रही है और छात्रों को प्रेरित कर रही है।

    असम में बुनियादी ढांचा परियोजनाएं लाएगी सरकार

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार हाल ही में हुए कारोबारी सम्मेलन में प्रस्तावित 5 लाख करोड़ रुपये के निवेश के अलावा असम में 3 लाख करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाएं लाएगी।

    बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने असम के गोलाघाट जिले में लचित बरफुकन के नाम पर पुनर्निर्मित पुलिस अकादमी के पहले चरण का उद्घाटन किया। गृह मंत्री के साथ असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल समेत अन्य लोग मौजूद थे।

    सीएम सरमा भी रहे मौजूद

    बता दें कि इस कार्यक्रम में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्मार्ट पुलिसिंग पर ध्यान केंद्रित करते हुए, लचित बरफुकन पुलिस अकादमी में एक हथियार सिम्युलेटर होगा, जो हमारे बलों को बिना किसी जोखिम और लागत के वास्तविक दुनिया के युद्ध परिदृश्यों के लिए तैयार करेगा और उनके बुनियादी प्रशिक्षण को सुनिश्चित करेगा।

    गौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार शाम को दो पूर्वोत्तर राज्यों (असम और मिजोरम) के तीन दिवसीय दौरे के लिए डेरगांव पहुंचे। गृह मंत्री 16 मार्च को असम के कोकराझार में ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन (ABSU) के 57वें वार्षिक सम्मेलन के अंतिम सत्र में भाग लेंगे। ABSU का वार्षिक सम्मेलन 13 से 16 मार्च तक कोकराझार जिले के बोडोफा फवथर क्षेत्र में होगा।

    यह भी पढ़ें: किसानों पर मेहरबान तमिलनाडु सरकार, विदेश भ्रमण पर भेजने की घोषणा; धान उत्पादकों के लिए विशेष पैकेज का भी ऐलान

    यह भी पढ़ें: असम और मिजोरम के तीन दिनों के दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, क्या है प्लान?