Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vulture Okhi: पांच साल बाद गिद्ध 'ओखी' को फिर मिलेगा आशियाना, IAS अधिकारी ने शेयर किया दिलचस्प किस्सा

    By Mohd FaisalEdited By:
    Updated: Sun, 06 Nov 2022 04:16 AM (IST)

    साल 2017 में एक चक्रवात के कारण अपने समूह से बिछड़े गिद्ध को जल्द ही नया आशियाना मिलने वाला है। प्रशासन की पहल के बाद ओखी नाम का गिद्ध फिर से ठीक हो गया है। इस बात की जानकारी एक IAS अधिकारी ने दी है।

    Hero Image
    Vulture Okhi: पांच साल बाद गिद्ध 'ओखी' को फिर मिलेगा आशियाना (फोटो सोशल मीडिया)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में उन्होंने एक गिद्ध की कुछ तस्वीरों और वीडियो को शेयर किया है। साथ ही उन्होंने गिद्ध से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी साझा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IAS अधिकारी ने शेयर किया दिलचस्प किस्सा

    आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने ट्वीट कर लिखा कि एक गिद्ध की दिल को छू लेने वाली वास्तविक कहानी। जो तमिलनाडु से राजस्थान तक की उसकी अविश्वसनीय यात्रा के बारे में है। आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने बताया कि सिनेरियस नस्ल का गिद्ध 2017 में ओखी चक्रवात के दौरान घायल हो गया था, जिसके कारण ये गिद्ध अपने समूह से बिछड़ कर तमिलनाडु पहुच गया था और वापस नहीं जा सका। हमारी ओखी ने आज सुबह एअर इंडिया के माध्यम से फिर से उड़ान भरी है।

    साल 2017 में चक्रवात के दौरान फंस गया था गिद्ध ओखी

    जानकारी के अनुसार, 2017 में चक्रवात के दौरान ये गिद्ध फंस गया था और तमिलनाडु में ही रह गया था। इसके बाद तमिलनाडु वन विभाग ने गिद्ध का पुनर्वास के लिए प्रयास शुरु किए। वन्यजीव अधिकारियों द्वारा करीब पांच सालों तक पालन-पोषण किया गया। इस दौरान वन विभाग ने इस गिद्ध को ओखी नाम दिया। अब जाकर ओखी नाम के इस गिद्ध को एअर इंडिया के माध्यम से जोधपुर भेजा गया है। यहां उसे क्वारंटीन में रखा जाएगा। जिसके बाद उसे सिनेरियस गिद्ध के झुंडो के बीच छोड़ दिया जाएगा।

    लोगों ने की प्रशासन की तारीफ

    बता दें कि आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू के ट्वीट पर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। लोगों ने प्रशासन और सरकार की पहल की जमकर तारीफ की है। साथ ही उन्होंने गिद्ध ओखी को अपने अंदाज में अलविदा किया है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि शुभ यात्रा ओखी। जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा कि ऑल द बेस्ट ओखी, यह देखकर खुशी होती है कि जानवरों और पक्षियों का भी ध्यान रखा जाता है।

    प्रकृति और विज्ञान की सीमा पर छिड़ी बहस, दूर हों जीएम सरसों से जुड़ी आशंकाएं; एक्सपर्ट व्यू

    Water Conservation: देशभर की नदियों को संरक्षित रखने के लिए तैयार हो रही युवा सेना