Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'स्कूल में नहीं हो अब...', कर्मचारी ने सिरदर्द के कारण मांगी छुट्टी; मैनेजर का जवाब देखकर लोग रह गए दंग

    Updated: Mon, 06 Oct 2025 04:24 PM (IST)

    सोशल मीडिया पर एक भारतीय मैनेजर और कर्मचारी की व्हाट्सएप चैट वायरल हो रही है जिसमें मैनेजर ने कर्मचारी को सिरदर्द की शिकायत करने पर छुट्टी देने से इनकार कर दिया। Reddit पर शेयर की गई इस चैट में मैनेजर कर्मचारी को दवा लेकर ऑफिस आने के लिए कह रहा है। चैट वायरल होने के बाद यूजर्स ने कर्मचारी का समर्थन किया।

    Hero Image
    कर्मचारी ने सिरदर्द के कारण मांगी छुट्टी (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक भारतीय मैनेजर और कर्मचारी की व्हाट्सएप चैट वायरल हो रही है, जिसमें मैनेजर ने सिरदर्द की शिकायत करने वाले कर्मचारी को छुट्टी देने से साफ इनकार कर दिया। यह पोस्ट Reddit पर "My Manager When I Ask For A Leave" टाइटल से शेयर की गई है, जिसे हजारों लोगों ने देखा और कमेंट किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्मचारी ने कैप्शन में लिखा, "सिरदर्द में काम कैसे किया जा सकता है?" पोस्ट के साथ साझा किए गए स्क्रीनशॉट में मैनेजर बार-बार कह रहा है कि कर्मचारी को दवा लेकर ऑफिस आना चाहिए, भले ही उसे सिरदर्द हो।

    क्या है चैट में?

    चैट के अनुसार, कर्मचारी ने लिखा कि उसे तेज सिरदर्द है और वह छुट्टी लेना चाहता है। इस पर मैनेजर ने जवाब दिया, "दवा लो और आओ। कुछ नहीं है ठीक हो जाएगा। ये बस सिरदर्द है।"

    इस पर कर्मचारी ने जवाब दिया, "मैं डोलो लेता हूं और देखता हूं।" थोड़ी देर के बाद उसने बताया कि सिरदर्द अब भी जारी है, लेकिन मैनेजर ने दोबारा दबाव डालते हुए लिखा, "दवा लो हीरो, सिरदर्द के लिए छुट्टी नहीं मिलती। अब तुम स्कूल में नहीं हो, कंपनी का हिस्सा हो।"

    लोगों ने कर्मचारी का किया समर्थन

    यह चैट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। यूजर्स ने कर्मचारी के समर्थन में लिखा कि हर इंसान को बीमारी में छुट्टी लेने का हक है। एक यूजर ने लिखा, "यह बहुत खराब है। तुम्हें बीमारी में छुट्टी लेने का अधिकार है।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "याद रखो, कंपनी तुम्हें कभी भी बदल सकती है, इसलिए खुद पर इतना दबाव मत डालो।"

    'बच्चे गुफा में थे, आप कहां थे?', SC ने इजरायली व्यक्ति को लगाई फटकार; कर्नाटक की गुफा में मिली थी रूसी महिला और बच्चे