Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आज मैं बड़ी मछली बन गया', जब तालाब में फंस गए नगालैंड के वायरल मंत्री; देखें VIDEO

    Updated: Sat, 10 Feb 2024 10:01 AM (IST)

    पहले भी कई बार तेनजेम अलोंग सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो शेयर करते नजर आए हैं। अपनी छोटी आंखों और मजेदार पोस्ट के लिए अक्सर वह सुर्खियों में रहते हैं और कई लोगों को नेता के तौर पर वह काफी पसंद आते हैं। इसी वीडियो में वह तालाब में फंस गए और कुछ लोग उन्हें निकालते नजर आ रहे हैं। किसी तरह वह सड़क पर पहुंच गए।

    Hero Image
    तालाब में फंस गए नगालैंड के मंत्री

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अक्सर अपने पोस्ट और वीडियो के कारण सुर्खियों में रहने वाले नागालैंड के मंत्री और बीजेपी नेता तेमजेन इमना का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह तालाब में फंसे नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

    तेनजेम इमना अलोंग ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, "आज जेसीबी का टेस्ट था! नोट: यह सब एनसीएपी रेटिंग के बारे में है, गाड़ी खरीदने से पहले एनसीएपी रेटिंग जरूर देखें, क्योंकि ये आपकी जान का मामला है!!"

    इसी वीडियो में वह तालाब में फंस गए और कुछ लोग उन्हें बाहर निकालते नजर आ रहे हैं। किसी तरह दूसरों की मदद से वह सड़क पर पहुंच गए। वीडियो में तेनजेम चुटकी लेकर कहते नजर आ रहे हैं कि 'सबसे बड़ा मच्छी मैं ही हूं आज, मैं तो सोचा पानी में इतना बड़ा नहीं होगा।' इसके बाद वह तालाब से निकले और अपने साथियों से बोला कि मेरी कुर्सी कहां है, आज तो मैं सबसे बड़ा मच्छी (मछली) बन गया।

    यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट

    इस वीडियो को कई यूजर्स ने लाइक किया है और अब तक हजारों यूजर्स देख चुके हैं। इस वीडियो पर नेटीजंस मजेदार कमेंट करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "क्या महाराज, कहां फंस गए आप, जब जेसीबी पास में था, तो यूज करना था ना, इतनी एनर्जी वेस्ट कर दिए।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "हमें अपने देश में उनके जैसे राजनेताओं की जरूरत है। इस वीडियो को देखकर एक पल के लिए भी आपको ऐसा नहीं लगेगा कि वह भारत के सबसे बड़े राजनेताओं में से एक हैं।"

    यह भी पढ़ें: Karnataka: सरकारी अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में प्री-वेडिंग शूट करवा रहा था डॉक्टर, स्वास्थ्य विभाग ने किया सस्पेंड

    पहले भी वायरल हुए हैं कई वीडियो

    पहले भी कई बार तेनजेम अलोंग सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो शेयर करते नजर आए हैं। अपनी छोटी आंखों और मजेदार पोस्ट के लिए अक्सर वह सुर्खियों में रहते हैं और कई लोगों को नेता के तौर पर वह काफी पसंद आते हैं। कुछ समय पहले भी उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह पांच महिलाओं के साथ नजर आ रहे थे। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "जिंदगी में हरदम हंसना जरूरी हैं! वैसे तो मैं बड़ा सख्त लौंडा हूं, पर यहां मैं पिघल गया।" इस पोस्ट के लिए लोग उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की खूब तारीफ कर रहे थे। 

    यह भी पढ़ें: Paper Leak Bill: संसद ने पारित किया पेपर लीक रोकने वाला विधेयक, विपक्षी दलों ने राज्य सभा में समर्थन किया