Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाईएसआर से लेकर संजय गांधी तक... वो विमान हादसे जिनमें गई देश के दिग्गज नेताओं की जान; पढ़ें डिटेल

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 04:17 PM (IST)

    Air India Plane Crash अहमदाबाद में हुए भीषण हादसे ने देश को हिला कर रख दिया है। एअर इंडिया के AI 171 जैसे ही उड़ान भरी इसके कुछ समय बाद ही वह दुर्घटना का शिकार हो गया। इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे जिसमें एक यात्री को छोड़कर सभी की मौत हो गई। इस विमान हादसे में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी की भी मौत हो गई।

    Hero Image
    अहमदाबाद विमान हादसे में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी की भी जान गई। (फोटो- जागरण ग्राफिक्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में एक यात्री को छोड़ कर सभी की जान चली गई। एअर इंडिया विमान हादसे ने देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी की भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह अपने परिवार से मिलने के लिए लंदन जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजय रूपाणी उसी AI 171 विमान में सवार थे, जो अहमदाबाद से उड़ान भरने के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गया। इस बड़े विमान हादसे ने अतीत के अन्य बड़े विमान हादसों की याद ताजा की, जिसमें कई जाने माने नेताओं की जान चली गई। विमान हादसे में जान गवाने वाले नेताओं संजय गांधी, कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे माधवराज सिंधिया, वाईएसआर समेत कई नेताओं का नाम शामिल है। आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं...

    विजय रूपाणी

    गुरुवार को एअर इंडिया के विमान से लंदन के लिए रवाना हुए विजय रूपाणी की भी इस बड़े विमान हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा था कि वह अपने परिवार से मिलने के लिए अहमदाबाद से लंदन जा रहे थे। जैसे ही एअर इंडिया के विमान AI 171 ने उड़ान भरी, इसके कुछ पल बाद ही वह दुर्घटना का शिकार हो गया। इस हादसे में विमान में सवार एक यात्री को छोड़कर सभी की जान चली गई।

    संजय गांधी

    भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बेटे की भी विमान हादसे के दौरान जान गई थी। ये घटना साल 1980 में हुई थी। बता दें कि 23 जून, 1980 को सुबह-सुबह संजय गांधी हवाई स्टंट करते हुए अपने विमान का नियंत्रण खो बैठे। इसके बाद ये विमान नई दिल्ली के डिप्लोमैटिक एन्क्लेव में हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में इसमें सवार कैप्टन सुभाष सक्सेना की भी मौत हो गई थी।

    जीएमसी बालयोगी

    पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और टीडीपी के दिग्गज नेता जीएमसी बालयोगी की 3 मार्च, 2002 को एक हेलीकॉप्टर हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, पश्चिमी गोदावरी जिले के भीमावरम से लेकर एक निजी हेलीकॉप्टर आंध्र के कृष्णा जिले में एक तालाब के पास हादसे का शिकार हो गया। इस विमान हादसे में जीएमसी बालयोगी की मौत हो गई। इस घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया था।

    ओम प्रकाश जिंदल

    वहीं, हरियाणा के दिग्गज नेता और राज्य में मंत्री रहे ओम प्रकाश जिंदल की भी एक विमान हादसे में जान चली गई थी। साल 2005 में एक हेलीकॉप्टर क्रैश के दौरान उनकी मौत हो गई थी। दिल्ली से चंडीगढ़ जाने के दौरान उनका हेलीकॉप्टर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में क्रैश हो गया था। इस हादसे में दिग्गज नेता ओम प्रकाश जिंदल की जान गई थी।

    वाईएसआर

    वहीं, आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम वाईएस राजशेखर रेड्डी की भी साल 2009 में एक विमान हादसे में जान चली गई थी। बता दें कि दो दिसंबर, 2009 को अपने बेल 430 हेलीकॉप्टर से वह उड़ान भर रहे थे। इसी दौरान नल्लामला के जंगलों में हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था।

    दोरजी खांडू

    अरुणाचल प्रदेश के मुख्य मंत्री रहे दोरजी खांडू और उनके साथ अन्य चार लोगों की भी एक विमान हादसे में मौत हो गई थी। जानकारी के अनुसार, ये हादसा उस दौरान हुआ जब वह एक हेलीकॉप्टर से तवांग से ईटानगर जा रहे थे। 30 अप्रैल,2011 को उनका हेलीकॉप्टर राज्य के पश्चिमी कामेंग जिले में दुर्घटना का शिकार हो गया था।

    साइप्रियन संगमा

    मेघालय सरकार में मंत्री रहे साइप्रियन संगमा समेत अन्य 9 लोगों की भी एक विमान हादसे में मौत हो गई थी। पवन हंस हेलीकॉप्टर से वे गुवाहाटी से शिलांग जा रहे थे। 22 सितंबर, 2004 को उनका हेलीकॉप्टर राज्य की राजधानी 20 से महज 20 किलोमीटर दूर बारापानी झील के पास हादसे का शिकार हो गया।

    माधवराज सिंधिया

    कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे माधवराज सिंधिया की भी साल 2001 में एक विमान हादसे में जान चली गई। 30 सितंबर 2001 को कानपुर में रैली के दौरान उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान कुल 10 सीटों वाला एक प्राइवेट जेट था, जो उत्तर प्रदेश में खराब मौसम का शिकार हो गया।

    यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: क्रैश विमान का DVR और ब्लैक बॉक्स बरामद, हादसे का असली कारण अब आएगा सामने?

    यह भी पढ़ें: Air India Plane Crash: जिस विमान का लोहा तक पिघल गया, वहां से सुरक्षित मिली 'श्रीमद्भगवत् गीता'; देखें Video