Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: पीएम मोदी-राजनाथ सिंह के साथ प्रियंका गांधी ने की चाय पर चर्चा, खूब लगे ठहाके

    Updated: Fri, 19 Dec 2025 01:00 PM (IST)

    संसद का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने वंदे मातरम के बाद सदन को स्थगित किया। उन्होंने सत् ...और पढ़ें

    Hero Image

    लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने संसद में की बैठक।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शुक्रवार (19 दिसंबर, 2025) को शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन में वंदे मातरम बजने के बाद सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं उन्होंने संसद के शीतकालीन सत्र के खत्म होने पर संसद भवन में अपने चैंबर में पार्टियों के नेताओं और लोकसभा सांसदों के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे।

    बैठक में कौन-कौन से नेता हुए शामिल?

    इस बैठक में ओम बिरला, पीएम मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, चिराग पासवान, सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के साथ-साथ अन्य दलों के सांसद मौजूद रहे। सांसदों को चाय पीते देखा गया और हंसी मजाक के पल भी शेयर किए गए। 

    राज्यसभा अध्यक्ष ने क्या कहा?

    राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन की अध्यक्षता में फिर से शुरू हुई। सदन की मेज पर कागजात, बयान और रिपोर्ट रखी गईं। राज्यसभा को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करते हुए राधाकृष्णन ने कहा, "कल मंत्री के जवाब के दौरान सदस्यों का व्यवहार, जिसमें विरोध करना और कागजात फाड़ना शामिल था, सदन के लिए अशोभनीय था और मैं उम्मीद करता हूं कि वे अपने व्यवहार पर विचार करेंगे।"

    सभापति ने यह भी कहा, "यह सत्र बहुत उपयोगी रहा और उम्मीद है कि आने वाले सत्रों में भी और अधिक सार्थक चर्चाएं होंगी।" उन्होंने कहा कि शून्यकाल और प्रश्नकाल में उत्पादकता बढ़ी और उच्च गुणवत्ता वाली बहसों का सफल आयोजन हुआ।

    यह भी पढ़ें: विपक्ष ने जी राम जी विधेयक के विरोध में रात भर दिया धरना, संसद में डाला डेरा