Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राधाकृष्णन के सामने सुदर्शन, उपराष्ट्रपति चुनाव में आंकड़ों की बिसात... विपक्षी दल या एनडीए, जानिए कौन किसपर भारी

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 11:00 PM (IST)

    उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और विपक्षी उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला है लेकिन आंकड़ों के अनुसार एनडीए का पलड़ा भारी है। एनडीए के पास 400 से अधिक सांसदों का समर्थन है जो जीत के लिए आवश्यक 392 मतों से अधिक है। विपक्ष की रणनीति तेलुगू सम्मान पर आधारित है।

    Hero Image
    एनडीए के तमिलनाडु से उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और विपक्षी आइएनडीआइए के आंध्रप्रदेश-तेलंगाना से उम्मीदवार की फाइल फोटो।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। एनडीए के तमिलनाडु से उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और विपक्षी आइएनडीआइए के आंध्रप्रदेश-तेलंगाना से उम्मीदवार बी सुदर्शन रेडडी के मुकाबले में उतरने से उपराष्ट्रपति चुनाव की राजनीतिक लड़ाई भले ही रोचक बन गई है मगर आंकड़ों की कसौटी पर सत्ताधारी एनडीए का पलड़ा स्पष्ट रूप से भारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट करने वाले राज्यसभा-लोकसभा के वर्तमान 782 सांसदों में एनडीए के पास 400 से अधिक सांसदों का समर्थन है जो जीत के लिए आवश्यक 392 मतों से ज्यादा है। संसद के दोनों सदनों के कुल सांसदों की संख्या 788 है मगर इसमें से छह अभी रिक्त हैं। इसमें पश्चिम बंगाल की एक लोकसभा सीट और राज्यसभा की पांच सीटें रिक्त हैं।

    राज्यसभा की पांच रिक्त सीटों में चार जम्मू-कश्मीर की और एक पंजाब की है। लोकसभा में भाजपा के 240 सदस्यों के साथ एनडीए का कुल आंकड़ा 293 सांसदों का है। जबकि राज्यसभा में एनडीए के पास 130 सदस्य हैं। इस तरह एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में 423 सांसदों का स्पष्ट समर्थन जीत के लिए जरूरी न्यूनतम मतों की संख्या से कहीं ज्यादा है।

    वाइएसआर कांग्रेस जिसके लोकसभा में चार तो राज्यसभा में सात सांसद हैं उसने एनडीए प्रत्याशी को अपना समर्थन देने की घोषणा कर रखी है। जगनमोहन रेडडी के इन 11 सांसदों के दम पर एनडीए का यह आंकड़ा 434 पहुंच जाता है।

    क्या है विपक्ष की रणनीति? 

    विपक्षी खेमा संसद में अपनी ताकत के बल पर भले ही इस चुनाव को एकतरफा नहीं होने देने में जुटा है मगर चुनावी बाजी पलटने के लिए आंकड़े उसके पक्ष में फिलहाल नहीं है।

    आइएनडीआइए का पूरा दांव तेलगू सम्मान का चला गया दांव कितना कारगर होगा इस पर निर्भर करेगा। मगर इसके लिए चंद्रबाबू नायडु, जगन और के चंद्रशेखर राव तीनों को सुदर्शन रेडडी के समर्थन में आना होगा। चंद्रबाबू की एनडीए में जैसी सियासी धमक है उसे देखते हुए वे प्रतीकों के सियासी जाल में फंसेंगे इसकी उम्मीद कम ही है।

    आइएनडीआइए गठबंधन के पास लोकसभा में 232 सांसदों का नंबर है। जबकि राज्यसभा में विपक्ष खेमे के 107 सदस्य हैं। इस लिहाज से सुदर्शन रेडडी को फिलहाल 339 वोट ही सुनिश्चित हैं। इसमें एआइएमआइएम के आवैसी का एक वोट मिलने की पुख्ता संभावना है जो आंकड़े को 340 पहुंचा रहा है। बीआरएस, बीजू जनता दल, बसपा, अकाली दल जैसी कुछ पार्टियों के रूख अभी स्पष्ट नहीं है।

    लेकिन इन सभी दलों का समर्थन भी विपक्ष को मिल जाए तो भी यह आंकड़ा 350 पार नहीं कर पाएगा। ऐसे में एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन की उपराष्ट्रपति बनने की लगभग तय दिशा में कोई उलटफेर होगा इसकी गुंजाइश नहीं।

    यह भी पढ़ें- 'सुदर्शन रेड्डी ने ही कमजोर की थी नक्सल विरोधी लड़ाई', विपक्ष के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार पर भाजपा ने खड़े किए सवाल