NDA या INDIA, उपराष्ट्रपति चुनाव में किसका साथ देंगे ओवैसी? AIMIM अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर किया रिवील
9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी साफ कर दिया है कि वो किसे अपना वोट देने वाले हैं। ओवैसी का कहना है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से उनकी बात हुई है जिसके बाद उन्होंने तय कर लिया है कि उनकी पार्टी किसका समर्थन करेगी? ओवैसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की तारीखें नजदीक आ गई हैं। 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति का चुनाव होना है। इसी बीच AIMIM के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इंडिया ब्लॉक का साथ देने का एलान किया है। ओवैसी का कहना है कि वो और उनकी पार्टी इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार बी.सुदर्शन रेड्डी को अपना वोट देंगे।
ओवैसी का दावा है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने उनसे इंडिया ब्लॉक का साथ देने की गुजारिश की है। सुदर्शन रेड्डी सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जस्टिस हैं, जो NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को टक्कर देंगे।
ओवैसी ने शेयर किया पोस्ट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए ओवैसी ने लिखा, "तेलंगाना के सीएम कार्यालय ने आज मुझसे बात की और उपराष्ट्रपति चुनाव में जस्टिस सुदर्शन रेड्डी को समर्थन देने की गुजारिश की। जस्टिस रेड्डी हैदराबादी होने के साथ-साथ माननीय न्यायाधीश रहे हैं। इसलिए AIMIM उन्हें समर्थन देने को तैयार है। मैंने जस्टिस रेड्डी से बात करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।"
.@TelanganaCMO spoke to me today and requested that we support Justice Sudershan Reddy as Vice President. @aimim_national will extend its support to Justice Reddy, a fellow Hyderabadi and a respected jurist. I also spoke to Justice Reddy and expressed our best wishes to him.
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) September 6, 2025
विपक्ष ने 19 अगस्त को बी.सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया था। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उनके नाम का एलान करते हुए इस चुनाव को विचारधारा का युद्ध बताया था।
उपराष्ट्रपति उम्मीदवार कौन?
बी.सुदर्शन रेड्डी आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने के बाद गुवाहाटी हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश रहे हैं। 2007 में उन्हें सुप्रीम कोर्ट का जस्टिस बनाया गया था। वहीं, 2011 में वो रिटायर हुए थे।
NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन महाराष्ट्र समेत कई बड़े राज्यों के गवर्नर रह चुके हैं। 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनके नाम की घोषणा की थी।
यह भी पढ़ें- 'ये बंगाल है... तुम्हारे मुंह में तेजाब डाल दूंगा', भाजपा विधायक को TMC नेता की खुली धमकी के बाद मचा बवाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।