Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    विहिप ने संयुक्त राष्ट्र संघ व अन्य वैश्विक संस्थाओं को लिखा पत्र, पाक में हिंदू मंदिर तोड़े जाने के मामले में हस्तक्षेप का किया आग्रह

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Sat, 07 Aug 2021 11:13 PM (IST)

    इस संबंध में विहिप के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री स्वामी विज्ञानानंद ने यूएन के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस यूएन मानवाधिकार आयोग प्रमुख व यूरोपीयन यूनियन के प्रमुख को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू ईसाई बौद्ध व सिख समेत अन्य पर अत्याचार बढ़े हैं।

    Hero Image
    पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहा घोर अत्याचार : विहिप

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। पाकिस्तान में हिंदू मंदिरों को तोड़े जाने के मामले में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएन) व यूरोपीयन यूनियन समेत अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है।

    इस संबंध में विहिप के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री स्वामी विज्ञानानंद ने यूएन के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, यूएन मानवाधिकार आयोग प्रमुख व यूरोपीयन यूनियन के प्रमुख को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू, ईसाई, बौद्ध व सिख समेत अन्य पर अत्याचार बढ़े हैं। हाल ही में एक जिले में सिद्धि विनायक मंदिर को सैकड़ों लोगों के हुजूम ने तोड़ा। मंदिर के आसपास रह रहे 100 से अधिक हिंदू परिवारों को धमकियां दी जा रही हैं। वे डर के साए में जी रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विहिप नेता ने कहा कि पाकिस्तान में वहां हिंदू और ईसाई लड़कियों व महिलाओं का अपहरण कर मतांतरण कराने व जबरन शादी के मामले बढ़े हैं। इससे वहां मानवाधिकार का घोर संकट पैदा हो गया है। अल्पसंख्यकों का मानवाधिकार खतरे में है। उनके पास बोलने, पूजा करने और आजीविका का अधिकार नहीं है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए इस मामले में तत्काल अंतरराष्ट्रीय संगठनों के हस्तक्षेप की जरूरत है।

    यह भी पढ़ें : केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने कहा- महिलाओं को सिर पर नहीं ढोना होगा पानी, 2024 तक हर घर पहुंचेगी पाइप लाइन

    यह भी पढ़ें : प्रसव बाद नींद में खलल से 'एजिंग' में तेजी, सात घंटे से कम नींद ली तो दिखेंगी 3-7 साल ज्याद बड़ी : शोध