Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेज रफ्तार से जा रही थी वंदे भारत एक्सप्रेस, तभी ट्रैक पर आ गए ऊंट; जानिए फिर क्या हुआ

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 10:00 PM (IST)

    अहमदाबाद से जोधपुर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पाली जिले में दो ऊंटों से टकरा गई। इस घटना में ट्रेन के इंजन का आगे का हिस्सा टूट गया जिसके कारण ट्रेन लगभग 20 मिनट तक रुकी रही। जोधपुर मंडल के वरिष्ठ उप प्रबंधक विकास खेड़ा ने बताया कि हादसा आबूरोड-मारवाड़ जंक्शन के निकट हुआ।

    Hero Image
    नानामोरीबेरा रेलवे स्टेशन के निकट हुई थी घटना (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, जयपुर। अहमदाबाद से जोधपुर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पाली जिले में दो ऊंटों से टकरा गई, जिससे ट्रेन के इंजन का आगे का हिस्सा टूट गया। घटना के कारण ट्रेन लगभग 20 मिनट तक रुकी रही। इंजन की मरम्मत कर इसे रवाना किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोधपुर मंडल के वरिष्ठ उप प्रबंधक विकास खेड़ा ने बताया कि घटना शुक्रवार रात आबूरोड़-मारवाड़ जंक्शन के नानामोरीबेरा रेलवे स्टेशन के निकट हुई। ट्रेन तेज गति से चल रही थी, तभी ऊंट ट्रैक पर आ गए।

    लोको पायलट को संभलने का मौका नहीं मिला, जिससे हादसा हुआ। कुछ यात्रियों को झटका लगने से चोटें आईं, लेकिन रेलवे प्रशासन ने इस बात से इनकार किया है।

    यह भी पढ़ें- Gorakhpur Vande Bharat : रेलवे ने गोरखपुर वंदे भारत का प्रयाग स्टेशन पर ठहराव बंद किया, परेशान हो रहे यात्री