Gorakhpur Vande Bharat : रेलवे ने गोरखपुर वंदे भारत का प्रयाग स्टेशन पर ठहराव बंद किया, परेशान हो रहे यात्री
प्रयागराज जंक्शन से लखनऊ होकर गोरखपुर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का प्रयाग स्टेशन पर ठहराव महाकुंभ के समय शुरू हुआ था जिसे अब रेलवे ने बंद कर दिया है। 30 जून के बाद ठहराव नहीं बढ़ाया गया जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। रेलवे अधिकारी कुलदीप तिवारी ने इसकी पुष्टि की है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जंक्शन से वाया लखनऊ-गोरखपुर तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रयाग स्टेशन पर ठहराव दिया गया था। हालांकि अब इसका ठहराव चुपके से रेलवे ने बंद कर दिया है । 30 जून के बाद इस ट्रेन का प्रयाग स्टेशन पर ठहराव बढ़ाया ही नहीं गया। इससे असमंजस में यात्रियों व उनके स्वजनों के प्रयाग पहुंचने का क्रम अभी भी जारी है और वह परेशान हो रहे हैं।
पहले यह प्रयागराज जंक्शन से संचालित होती थी। अब इसे उत्तर रेलवे ने प्रयागराज में ही अपने रेलवे स्टेशन प्रयाग स्टेशन (प्रयाग जंक्शन इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पास) पर भी इसका ठहराव दिया था। लेकिन जून के बाद इसकी विस्तारित समय सारिणी जारी ही नहीं हुई।
22549-22550 गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस दोनों ओर से दो मिनट के लिए प्रयाग में रुकती थी। प्रयागराज से गोरखपुर जाते समय यह दोपहर में 3.27 बजे पहुंचती थी और 3.29 पर रवाना होती थी। वापसी में गोरखपुर की ओर से यह दोपहर 12.58 बजे प्रयाग आती थी और दो मिनट बाद दोपहर एक बजे प्रयागराज जंक्शन के लिए रवाना होती थी।
लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने ठहराव बंद होने की पुष्टि की है। मामले में जेडआरयूसीसी के सदस्य सांसद प्रवीण पटेल ने कहा कि इस मुद्दे को जेडआरयूसीसी बैठक में उठाया जाएगा। पुन: प्रयाग में ठहराव के लिए प्रस्ताव भी दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।