Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat Express से टकराने वाली भैंसों के मालिक के खिलाफ FIR, इंजन का अगला हिस्सा हुआ था क्षतिग्रस्त

    Vande Bharat Express वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार को अहमदाबाद में हादसे का शिकार हो गई थी। ट्रेन से कुछ भैंसें टकरा गई थी। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने भैंसों के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

    By Manish NegiEdited By: Updated: Fri, 07 Oct 2022 02:40 PM (IST)
    Hero Image
    Vande Bharat Express भैंसों के मालिक के खिलाफ FIR

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार हो गई थी। सुबह करीब 11 बजे वातवा और मणिनगर स्टेशन के पास वंदे भारत भैंसों के झुंड से टकरा गई थी। इस टक्कर में ट्रेन क्षतिग्रस्त हुई थी। अब रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने गुजरात में भैंसों के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस टक्कर में ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अज्ञात भैंस मालिकों पर केस दर्ज

    पश्चिमी रेलवे के अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि आरपीएफ ने अज्ञात भैंस मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। सेक्शन 147 के तहत ये कार्रवाई की गई है। हालांकि अभी मवेशियों के मालिक की पहचान नहीं हो सकी है। पश्चिमी रेलवे ने एक बयान जारी कर बताया कि सेमी-हाई स्पीड ट्रेन के ड्राइवर कोच के नोज कोन कवर को मुंबई में एक नए कोच से बदल दिया गया है।

    टक्कर में चार भैंसों की मौत

    बता दें कि गुरुवार सुबह मुंबई-गांधीनगर रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भैंसों के झुंड से टकरा गई थी। ट्रेन तब गांधीनगर जा रही थी। हादसे में चार भैंसों की मौत हो गई है।

    ये भी पढ़ें: हादसे के बार फिर पटरी पर लौटी वंदे भारत एक्सप्रेस, आगे बरती जाएंगी ये सावधानियां

    मवेशियों को ट्रैक पर ना छोड़ने की सलाह

    रेलवे अधिकारी ने बताया कि हादस में चालक की गलती नहीं है। ट्रेन का चालक पूरी तरह सतर्क था। उन्होंने बताया कि रेलवे ट्रैक पर मवेशियों को देखने के बाद चालक ने ट्रेन की सीटी बजाई और ब्रेक भी लगाया। लोगों को अपने मवेशियों को रेलवे ट्रैक के आसपास ना छोड़ने की सलाह दी गई है।

    पीएम मोदी ने 30 सितंबर को दिखाई थी हरी झंडी

    पीएम मोदी ने इसी ट्रेन को 30 सितंबर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। वंदे भारत एक्सप्रेस को मेक इन इंडिया के तहत तैयार किया गया है।

    ये भी पढ़ें:

    Vande Bharat Train Accident: अहमदाबाद में हादसे का शिकार हुई वंदे भारत एक्सप्रेस, भैंसों के झुंड से टकराई