Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Election Result: 'ऐतिहासिक जीत पर मेरे दोस्त...', कुछ इस अंदाज में PM मोदी ने ट्रंप को दी बधाई

    Updated: Wed, 06 Nov 2024 02:12 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है। पीएम ने एक्स पर डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोटो शेयर करते हुए पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा ऐतिहासिक जीत पर मेरे दोस्त को बधाई जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं। मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं।

    Hero Image
    PM मोदी ने ट्रंप को दी बधाई (फोटो-एक्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 के नतीजे आ गए हैं। इसके साथ ही रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्‍ट्रपति 47वें राष्‍ट्रपति चुने गए हैं। शुरुआती रुझानों से ही ट्रंप कमला हैरिस से काफी आगे चल रहे हैं। इसके बाद ट्रंप को सोशल मीडिया पर जीत की बधाइयां भी मिलने लगी हैं। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने लिखा, ऐतिहासिक जीत पर मेरे दोस्त को बधाई, जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं। आइए, मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।

    ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री ने भी दी बधाई

    वहीं इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी है। उन्होंने ट्रंप के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- बधाई राष्ट्रपति ट्रम्प।

    साथ ही फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी है, उन्होंने बधाई देते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, "वह पहले की ही तरह उनके साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं।" वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप की जीत पर बधाई देते हुए कहा, "ट्रंप की वापसी अमेरिका के नए दौर की शुरुआत है और इजरायल के साथ शक्तिशाली गठबंधन को पुन: प्रतिबद्धता प्रदान करती है।"

    अमेरिका में कैसे तय होती जीत?

    अमेरिका में राष्ट्रपति बनने के लिए बहुमत का आंकड़ा 270 है। चूंकि यहां पर कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज हैं और जीत के लिए 270 या उससे ज्यादा की जरूरत होती है।  डोनाल्ड ट्रंप को 267 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिल चुके हैं। जबकि कमला ने अब तक 224 वोट हासिल किए हैं, वो बहुमत के आंकड़ें से अभी बहुत दूर हैं।

    यह भी पढ़ें: US Presidential Election 2024: ट्रंप ने विक्ट्री स्पीच में एलन मस्क को क्यों बताया जीनियस स्टार?

    यह भी पढ़ें: डोनाल्‍ड ट्रंप 2.0 में कैसे रहेंगे भारत-अमेरिका के संबंध, वीजा-व्‍यापार और रक्षा क्षेत्र में क्‍या-क्‍या बदल सकता है?