Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपीएससी ने लॉन्च किया नया आवेदन पोर्टल, उम्मीदवारों को होगा फायदा; समय की भी होगी बचत

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 28 May 2025 11:32 PM (IST)

    संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने बुधवार को नया आवेदन पोर्टल लांच किया है जिसका उद्देश्य उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन भरने और दस्तावेज अपलोड ...और पढ़ें

    Hero Image
    संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने बुधवार को नया आवेदन पोर्टल लांच किया है (फोटो- एक्स)

    पीटीआई, नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने बुधवार को नया आवेदन पोर्टल लांच किया है, जिसका उद्देश्य उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन भरने और दस्तावेज अपलोड करने में सुविधा प्रदान करना है।

    आयोग ने एक बयान में कहा कि सभी उम्मीदवारों को अब नए पोर्टल पर अपना आवेदन भरकर दस्तावेज अपलोड करना होगा।

    ओटीआर मॉड्यूल अब से लागू नहीं होगा

    सभी आवेदकों को https://upsconline.nic.in वेबसाइट का उपयोग करके नए शुरू किए गए पोर्टल पर नए सिरे से आवेदन भरना और अपने दस्तावेज अपलोड करना आवश्यक है । पुराना वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) मॉड्यूल अब से लागू नहीं होगा।

    नया पोर्टल उम्मीदवारों का समय बचाएगा

    नया पोर्टल उम्मीदवारों को समय बचाने और अंतिम समय की दौड़ से बचने में मदद करेगा। पोर्टल पर आवेदन भरने और दस्तावेज अपलोड करने के लिए विस्तृत निर्देश होम पेज और सभी प्रोफाइल, मॉड्यूल्स में उपलब्ध हैं, जो उम्मीदवारों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग ने कहा कि उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने आवेदन में पहचान दस्तावेज के रूप में अपने आधार कार्ड का उपयोग करें ताकि आसानी से और बिना किसी परेशानी के आइडी और अन्य विवरणों की पुष्टि की जा सके और यह सभी परीक्षाओं के लिए एक स्थायी और सामान्य रिकॉर्ड के रूप में काम करेगा।

    नया आवेदन पोर्टल 28 मई 2025 से लॉन्च किया जा रहा है

    नया आवेदन पोर्टल 28 मई 2025 से लॉन्च किया जा रहा है। सीडीएस परीक्षा-II, 2025 और एनडीए और एनए-II, 2025 के लिए आवेदन, 28.05.2025 को अधिसूचित किए जाने वाले हैं। इन्हें नए ऑनलाइन आवेदन पोर्टल के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा।