Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengaluru News: 'न्याय मिलना चाहिए,' पत्नी और उसके रिश्तेदारों के उत्पीड़न से परेशान होकर शख्स ने की आत्महत्या

    Updated: Tue, 10 Dec 2024 08:27 AM (IST)

    बेंगलुरु से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। दरअसल बेंगलुरु में यूपी के 34 साल के शख्स ने अपने आवास पर छत से लटककर जान दे दी। बेंगलुरु पुलिस ने इस बात की ...और पढ़ें

    Hero Image
    बेंगलुरु में शख्स ने की आत्महत्या (फाइल फोटो)

    पीटीआई, बेंगलुरु। बेंगलुरु से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। दरअसल बेंगलुरु में यूपी के 34 साल के शख्स ने अपने आवास पर छत से लटककर जान दे दी। बेंगलुरु पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है। पुलिस ने कहा बेंगलुरु में एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी और उसके रिश्तेदारों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए 24 पेज का डेथ नोट छोड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घटना मंजूनाथ लेआउट इलाके में हुई, जो मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत आता है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, शुरुआती जांच से पता चला है कि सुभाष का अपनी पत्नी के साथ वैवाहिक कलह चल रहा था और उसने उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश में मामला दर्ज कराया था।

    ईमेल के जरिए भेजा डेथ नोट

    अधिकारी ने बताया कि उसने कई लोगों को ईमेल के जरिए अपना डेथ नोट भी भेजा और उसे एक एनजीओ के व्हाट्सएप ग्रुप के साथ भी शेयर किया, जिससे वह जुड़ा था।

    अलमारी के जरिए दी गुप्त जानकारी

    पुलिस के मुताबिक, सुभाष ने अपने घर में एक तख्ती लटका रखी थी, जिस पर लिखा था, 'न्याय होना है।' अधिकारी ने कहा कि चरम कदम उठाने से पहले, उसने कथित तौर पर एक अलमारी पर महत्वपूर्ण डिटेल्स चिपकाए, जिसमें उसकी मृत्यु नोट, गाड़ी की चाबियां और उसके तरफ से पूरे किए गए कार्यों की एक लिस्ट और अभी भी लंबित कार्यों की जानकारी शामिल थी।

    पुलिस कर रही मामले की जांच

    फिलहाल अभी मामले में सुभाष के परिवार की तरफ से कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है। हालांकि, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं इससे पहले बेंगलुरु में 29 साल की महिला की बेरहमी से हत्या कर उसके शव को कई टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रखने की वारदात ने इलाके में सनसनी फैली दी थी। इस हत्या के मामले में मुख्य संदिग्ध ने दो महीने पहले आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को उसके पास से सुसाइड नोट मिला, जिससे कई खुलासे हुए हैं।

    यह भी पढ़ें: Kurla Bus Accident: बेकाबू बस ने कई लोगों को कुचला, हादसे में अब तक चार की मौत और 25 घायल