Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kurla Bus Accident: बेकाबू बस ने कई लोगों को कुचला, हादसे में अब तक 6 की मौत और 43 घायल

    मुंबई के कुर्ला में कल रात एक बेकाबू BEST बस ने कई गाड़ियों को कुचल दिया। इस दौरान हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है और 43 लोग घायल बताए जा रहे हैं। नगर निगम के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि आशंका है कि बस का ब्रेक फेल होने की वजह से ये घटना घटी है।

    By Jagran News Edited By: Versha Singh Updated: Tue, 10 Dec 2024 07:50 AM (IST)
    Hero Image
    Kurla Bus Accident: कुर्ला में हुए हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत (फोटो- ANI)

    एएनआई, मुंबई। मुंबई के कुर्ला में कल रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। बता दें कि एक बेकाबू BEST बस ने कई लोगों को कुचल दिया। ताजा जानकारी के अनुसार, अब तक इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुर्ला में दुर्घटना स्थल से ताजा तस्वीरें सामने आई हैं। जहां कल एक बेस्ट बस ने नियंत्रण खो दिया और कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 43 घायल हुए हैं।

    नगर निगम के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि आशंका है कि बस का ब्रेक फेल होने की वजह से ये घटना घटी है। अंजुम-ए-इस्लाम स्कूल के पास एल वार्ड के सामने एसजी बर्वे मार्ग पर बस ने कई गाड़ियों को कुचल दिया।

    बस ने कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया है। हादसे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि यह बस दुर्घटना रात 9.50 बजे हुई थी।

    मिली जानकारी के अनुसार, बस कुर्ला से अंधेरी जा रही थी तभी अंबेडकर नगर में बुद्ध कॉलोनी के पास बस अनियंत्रित हो गई। घायलों को भाभा और सायन अस्पताल ले जाया गया है। कई लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अब तक पांच लोगों को अस्पताल ने मृत घोषित कर दिया गया है।

    बस का ब्रेक हुआ फेल

    बस हादसे पर जानकारी देते हुए शिवसेना विधायक दिलीप लांडे ने कहा, कुर्ला स्टेशन से निकली एक बस का ब्रेक फेल हो गया और ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया। ड्राइवर घबरा गया और ब्रेक दबाने की बजाय उसने एक्सीलेटर दबा दिया और बस की गति बढ़ गई। वह बस पर नियंत्रण नहीं रख सका और 30-35 लोगों को टक्कर मार दी। 6 लोगों की मौत हो गई, 4 लोग गंभीर हालत में हैं।

    यह भी पढ़ें- Mumbai Bus Accident: कुर्ला में बेकाबू बस ने 30 लोगों को कुचला, तीन की मौत