Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय मंत्रियों, भाजपा नेताओं ने पार्टी फंड में दिया चंदा, जानिए गृह मंत्री शाह और रक्षा मंत्री ने कितने रुपये दिए

    Updated: Mon, 04 Mar 2024 11:45 PM (IST)

    Donation For Nation Building विकसित भारत बनाने के प्रयासों को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा पार्टी फंड में दो-दो हजार रुपये का दान देने के एक दिन बाद केंद्रीय मंत्रियों सहित कई भाजपा नेताओं ने सोमवार को पार्टी फंड में योगदान दिया और लोगों से इस अभियान में शामिल होने का आग्रह किया।

    Hero Image
    केंद्रीय मंत्रियों, भाजपा नेताओं ने पार्टी फंड में दिया चंदा। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। विकसित भारत बनाने के प्रयासों को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा पार्टी फंड में दो-दो हजार रुपये का दान देने के एक दिन बाद केंद्रीय मंत्रियों सहित कई भाजपा नेताओं ने सोमवार को पार्टी फंड में योगदान दिया और लोगों से इस अभियान में शामिल होने का आग्रह किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी फंड में सोमवार को चंदा देने वालों में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, एस जयशंकर और स्मृति इरानी शामिल हैं। अभियान के तहत रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पार्टी फंड में दो-दो हजार रुपये दान देने के बाद चंदे की रसीद एक्स पर साझा की।

    डोनेशन फॉर नेशन बिल्डिंग

    उन्होंने लोगों से 'डोनेशन फॉर नेशन बिल्डिंग' यानी राष्ट्र निर्माण के लिए दान अभियान में योगदान देने का आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने एक हजार का योगदान देने के बाद एक्स पर दान की रसीद साझा कीं। भाजपा के इस क्राउड फंडिंग अभियान का शुभारंभ एक मार्च को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया था।

    ये भी पढ़ें: India Pak Relations: अभी जमी रहेगी पाक के साथ रिश्तों पर बर्फ, शहबाज शरीफ बने प्रधानमंत्री; पीएम मोदी ने नहीं दी बधाई