Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सत्ता में रहकर सट्टा का खेल', स्मृति ईरानी ने महादेव ऑनलाइन बैटिंग ऐप को लेकर भूपेश बघेल पर लगाया बड़ा आरोप

    By Jagran NewsEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Sat, 04 Nov 2023 10:12 AM (IST)

    केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और विपक्षी दलों पर जमकर तंज कसा है। उन्होंने विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Election 2023) के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कांग्रेस की नेतृत्व वाली राज्य सरकारों को घेरा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में स्मृति ईरानी ने कहा कि सत्ता में रहकर सट्टा का खेल जारी है।

    Hero Image
    स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए कई बड़े दावे

    ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को दावा किया कि उन्होंने पैसे का लेन-देन करने के एक आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। इस शख्स ने आरोप लगाया है कि महादेव बैटिंग ऐप के प्रवर्तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुके हैं। इसको लेकर स्मृति ईरानी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम भूपेश बघेल को लेकर कई बड़े दावे

    प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में स्मृति ईरानी ने कहा कि सत्ता में रहकर सट्टा का खेल जारी है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "कल देश के सामने भूपेश बघेल से जुड़े चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। असीम दास नाम के शख्स के पास से 5.30 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जब्त की गई। क्या यह सच है कि कांग्रेस नेताओं को असीम दास के माध्यम से शुभम सोनी से पैसे मिले? क्या यह सच है कि असीम दास को शुभम सोनी ने रायपुर जाने और चुनावी खर्च के रूप में बघेल को पैसे देने का आदेश दिया था?"

    शुभम सोनी ने भेजे पैसे

    स्मृति ईरानी ने कहा, "असीम दास ने अपने बयान में कबूल किया है कि वह आदेश के मुताबिक दुबई आया था। उसे आदेश दिया गया था कि कांग्रेस के चुनाव खर्च के लिए पैसे दिए जाएं। असीम दास ने कबूल किया है कि यह पैसा महादेव ऐप के तहत अवैध सट्टेबाजी का है। असीम दास ने कबूल किया है कि शुभम सोनी महादेव ऑनलाइन बुक के शीर्ष स्तर के प्रबंधन का हिस्सा है।"

    उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी हवाला ऑपरेटरों का इस्तेमाल कर छत्तीसगढ़ का चुनाव लड़ रही है। छत्तीसगढ़ पुलिस और आंध्र प्रदेश बीजेपी के प्रशासनिक दायरे में नहीं आते हैं। तो क्या भूपेश बघेल अपनी ही सरकार पर सवाल उठा रहे हैं?"

    यह भी पढ़ें: Nepal Earthquake: 'मुश्किल की घड़ी में नेपाल के साथ खड़ा भारत', PM Modi ने दिया हर संभव मदद का भरोसा

    भूपेश बघेल को दी 538 करोड़ रुपये की रिश्वत

    स्मृति ईरानी ने कहा, "ये तथ्य चौंकाने वाला है कि जिस शुभम सोनी के बारे में असीम दास ने बयान दिया है, ये माना जा रहा है कि जांच एजेंसी के पास शुभम सोनी की आवाज में भी सुबूत उपलब्ध हैं। एक लिखित बयान में ये कहा गया है कि महादेव ऐप के प्रमोटर्स ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 538 करोड़ रुपये रिश्वत दी है।"

    उन्होंने कहा, "लेकिन ये एकमात्र ऐसी जानकारी नहीं है, बल्कि एक और चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। महादेव ऑनलाइन बुक एप के प्रमोटर्स प्रशासन और कांग्रेस के नेताओं से जो संरक्षण चाहते थे, वो चंद्रभूषण वर्मा नाम के एक अधिकारी के माध्यम से भी प्रोटेक्शन मनी भेजते थे। चंद्रभूषण वर्मा ने अब तक 65 करोड़ रुपये रिश्वत के तौर पर हैंडल किए हैं।"

    यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: CM बघेल के खिलाफ ईडी ने किए दावे, MoS राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस और I.N.D.I.A. पर साधा निशाना