Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nepal Earthquake: 'मुश्किल की घड़ी में नेपाल के साथ खड़ा भारत', PM Modi ने दिया हर संभव मदद का भरोसा

    By AgencyEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Sat, 04 Nov 2023 09:41 AM (IST)

    शुक्रवार आधी रात से ठीक पहले पश्चिमी नेपाल के सुदूर पहाड़ी क्षेत्र में आए 6.4 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसमें 128 लोगों की मौत हो गई है और हजारों लोग घायल हो गए हैं। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जानमाल की हानि और क्षति पर दुख व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस घड़ी में भारत उनके साथ खड़ा है।

    Hero Image
    नेपाल में आए भूकंप पर पीएम मोदी ने जताया दुख

    पीटीआई, नई दिल्ली। शुक्रवार देर रात को नेपाल में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसमें जानमाल का काफी नुकसान हुआ है। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जानमाल की हानि और क्षति पर दुख व्यक्त किया है। साथ ही, उन्होंने कहा कि इस घड़ी में भारत उनके साथ खड़ा है और हर संभव मदद देने के लिए तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने जताया दुख

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "नेपाल में भूकंप के कारण जानमाल की हानि और क्षति से बहुत दुखी हूं। भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।"

    अब तक 128 लोगों की मौत

    शुक्रवार आधी रात से ठीक पहले पश्चिमी नेपाल के सुदूर पहाड़ी क्षेत्र में आए 6.4 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसमें अब तक लगभग 128 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग घायल है। अस्पतालों के बाहर घायलों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है और हर तरफ चीख-पुकार मची हुई है। कई मकान, स्कूल और अन्य संस्थान ध्वस्त हो गए। माना जा रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है, क्योंकि कई जगह रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

    यह भी पढ़ें: Nepal Earthquake Live Update: नेपाल में भूकंप से भीषण तबाही, अब तक 128 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री दहल प्रभावित इलाकों के लिए रवाना

    उत्तर भारत में भी कांपी धरती

    राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र (NEMRC) के मुताबिक, भूकंप रात को 11.47 बजे दर्ज किया गया, जिसका केंद्र जजरकोट जिले में था। इस भूकंप के झटके उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में भी महसूस किए गए थे। दिल्ली-एनसीआर, पटना, देहरादून आदि में भी धरती कांपी थी, जिसके कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, किसी तरह की क्षति की जानकारी नहीं मिली है।

    यह भी पढ़ें: Bihar Earthquake: जब एक झटके में चली गई थी 10 हजार लोगों की जान... बिहार ने 1934 में देखा था तबाही का ऐसा मंजर