Nepal Earthquake Live Update: नेपाल में भूकंप से भीषण तबाही, अब तक 157 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री दहल प्रभावित क्षेत्र जाजरकोट पहुंचे
Nepal Earthquake Live Update: भारत के कई राज्यों में शुक्रवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसी क्रम में नेपाल की धरती भी कांपी, यहां इसके भयावह परिणाम देखे गए। अब तक इस आपदा में मृतकों की संख्या 157 पहुंच गई है। आपदा को लेकर नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने भूकंप से हुई मानवीय और भौतिक क्षति पर दुख व्यक्त किया।

नेपाल में विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या 157 पहुंच गई। प्रधानमंत्री सचिवालय ने इसकी जानकारी दी।
नेपाल भूकंप में मरने वालों की संख्या 157 हुई: पीएम सचिवालय
नेपाल में भूकंप से अब तक 143 लोगों की मौत हो चुकी है। नेपाल पुलिस के अनुसार, विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 143 हो गई है।
नेपाल में आए भीषण भूकंप के बाद भारतीयों के लिए आपातकालीन नंबर जारी किया गया है। नेपाल में भारतीय दूतावास ने आवश्यक सहायता के लिए आपातकालीन नंबर: +977-9851316807 जारी किया है।

Nepal Earthquake: नेपाल में शुक्रवार आधी रात से ठीक पहले आए 6.4 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में अब तक 140 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार भूकंप रात 11 बजकर 47 मिनट पर आया था, जिसका केंद्र काठमांडू से करीब 500 किलोमीटर पश्चिम में जाजरकोट जिले में था।
यह 2015 के भूकंप के बाद देश में सबसे विनाशकारी भूकंप है, जिसमें देश में लगभग 9,000 लोग मारे गए थे और 22,000 से अधिक लोग घायल हुए थे।

नेपाल में भूकंप से मरने वालों की संख्या में फिर इजाफा हुआ है। भीषण भूकंप में मरने वालों की संख्या 132 हो गई है।

Nepal Earthquake: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड जाजरकोट पहुंच चुके हैं। यहां उन्होंने कल रात क्षेत्र में आए भूकंप के तेज झटके से प्रभावित लोगों से मुलाकात की।

Nepal Earthquake: नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 6.4 थी। जजरकोट नेपाल का पहाड़ी इलाका है और यहां की आबादी लगभग 2 लाख है, जिस क्षेत्र में सबसे
ज्यादा भूकंप का असर हुआ, वो पहाड़ियों पर बसे छोटे-छोटे गांव हैं।

नेपाल के जाजरकोट के पश्चिमी क्षेत्र में आए तेज भूकंप से अब तक 128 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि क्षेत्र में काफी घर ढह गए हैं।
नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि भूकंप शुक्रवार रात 11:47 बजे (1802 GMT) आया, जिसकी तीव्रता 6.4 थी। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने भूकंप की तीव्रता 6.2 से घटाकर 5.7 मापी, जबकि यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने इसकी तीव्रता 5.6 आंकी।

Nepal Earthquake: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल में आए भूकंप को लेकर एक्स पोस्ट पर अपना दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, "नेपाल में भूकंप के कारण हुई जनहानि और क्षति से अत्यंत दुखी हूं। भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

यह जजरकोट के अस्पताल का नजारा है। शुक्रवार रात को घायलों को यहां लाया गया था। नेपाल के एक अधिकारी के मुताबिक, भेरी अस्पताल, कोहलपुर मेडिकल कॉलेज, नेपालगंज सैन्य अस्पताल और पुलिस अस्पताल को भूकंप प्रभावितों के लिए समर्पित अस्पताल बनाया गया है।
नेपाल में सभी हेली-ऑपरेटरों को तैयार रहने के लिए कहा गया है और प्रभावित क्षेत्रों से घायलों को एयरलिफ्ट करने की सुविधा के लिए नियमित उड़ान आवाजाही निलंबित कर दी गई है। नेपालगंज हवाई अड्डे और सैन्य बैरक हेलीपैड पर एक एम्बुलेंस तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड डॉक्टरों और सहायता सामग्री के साथ भूकंप प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना हो चुके हैं। ये जानकारी पीएमओ की तरफ से दी गई है।
नेपाल वेबसाइट द काठमांडू पोस्ट के मुताबिक पश्चिमी नेपाल में शुक्रवार देर रात भूकंप की तीव्रता 6.4 आंकी गई। मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए राहत अभियान जारी है।
नेपाल में भूकंप के चलते मलबे में वाहन दब चुके हैं। अपनों की तलाश में अस्पतालों में तगड़ी भीड़ इकट्ठा है। नेपाल प्रधानमंत्री दहल ने घायलों के इलाज के लिए सभी प्रकार के सुविधा मुहैया कराने की बात कही है।
भूकंप से नेपाल को भारी नुकसान हुआ है। कहीं इमारत ध्वस्त तो कहीं मलबे में दबे वाहन। अपनों के इलाज के लिए अस्पतालों में पीड़ितों की भारी भीड़ लगी हुई है। नेपाल से आईं तस्वीरें वहां के भयानक मंजर को बयां कर रही हैं।
सरकारी नेपाल टेलीविजन के अनुसार, पश्चिमी नेपाल के जजरकोट और रुकुम जिलों में लगभग 140 लोग घायल हुए हैं। सभी का इलाज जारी है।
नेपाल के जाजरकोट जिले में शुक्रवार आधी रात को आए भीषण भूकंप में से भारी नुकसान हुआ है। आपदा से मरने वालों की संख्या 128 पहुंच गई है।
नेपाल पीएमओ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि माननीय प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल जी ने शुक्रवार रात 11:47 पर जजरकोट के रामीडांडा में आए भूकंप से हुई मानवीय और भौतिक क्षति पर गहरा दुख व्यक्त किया है और घायलों तत्काल बचाव और राहत के लिए सभी 3 सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया है।
बता दें शुक्रवार की देर रात भारत समेत नेपाल की धरती भी कांपी। यहां यह तीव्रता 6.4 आंकी गई। आपदा को लेकर नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने भूकंप से हुई मानवीय और भौतिक क्षति पर दुख व्यक्त किया।
जाजरकोट के मुख्य जिला अधिकारी ने एएनआई को बताया कि जाजरकोट में कम से कम 34 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और कई लोग घायल हैं और कुछ गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए सुरखेत भेजा गया है।
एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रुकुम पश्चिम के मुख्य जिला अधिकारी हरि प्रसाद पंत ने बताया कि रुकुम पश्चिम में कम से कम 36 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।
नेपाल के पश्चिमी रुकुम में अभी तक 36 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, वहीं दूसरी ओर आपदा से जाजरकोट में 34 लोगों की मौत हुई है।