Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय मंत्री की बेटी से छेड़छाड़, खुद शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची मिनिस्टर

    केंद्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने रविवार को अपनी बेटी के साथ जलगांव जिले में मेला में छेड़छाड़ के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने राज्य सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की और सवाल उठाया कि अगर एक केंद्रीय मंत्री की बेटी सुरक्षित नहीं है तो आम महिलाओं का क्या होगा। पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

    By Jagran News Edited By: Chandan Kumar Updated: Sun, 02 Mar 2025 06:45 PM (IST)
    Hero Image
    केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे (फोटो सोर्स- पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री और भाजपा नेता रक्षा खडसे रविवार को दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ शिकायत दर्ज कराने पुलिस स्टेशन गईं।

    महाराष्ट्र में महिला सुरक्षा को लेकर केंद्रीय मंत्री ने सवाल उठाए हैं, जब उनकी नाबालिग बेटी के साथ जलगांव जिले में एक मेले में छेड़छाड़ की गई।

    उन्होंने थाने के बाहर संवाददाताओं से कहा, "कोथली में हर साल शिवरात्रि के अवसर पर यात्रा का आयोजन किया जाता है। मेरी बेटी परसों इस मेले में गई थी और कुछ लड़कों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। मैं शिकायत दर्ज कराने थाने आई हूं।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    "मैं एक मां के रूप में न्याय मांगने आई हूं, न कि एक केंद्रीय मंत्री और सांसद के रूप में।" रक्षा खडसे, केंद्रीय मंत्री

    पुलिस ने बताया घटना के पीछे की पूरी कहानी

    मुक्ताईनगर के पुलिस उपाधीक्षक कुशानत पिंगड़े ने बताया कि आरोपियों ने कई लड़कियों के साथ बदसलूकी की और जब उनके अंगरक्षकों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उनसे भी भिड़ गए। उन्होंने मामले में सात आरोपियों के नाम बताए हैं, जिनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    किसी भी राजनीतिक दबाव से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि छेड़छाड़ और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आईटी एक्ट के तहत भी आरोप जोड़े गए हैं क्योंकि आरोपी ने लड़कियों के वीडियो भी बनाए थे।

    केंद्रीय मंत्री ने उठाए सवाल

    केंद्रीय मंत्री ने कहा, "अगर मेरी अपनी बेटी सुरक्षित नहीं है, तो दूसरों की क्या हालत होगी? मैं राज्य सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग करूंगी।"

    "अगर एक जनप्रतिनिधि की बेटी को परेशान किया जा रहा है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा का क्या होगा?"रक्षा खडसे, केंद्रीय मंत्री

    रावेर सीट से तीन बार सांसद रहीं रक्षा खडसे ने कहा कि पूरे महाराष्ट्र में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं और कानून का कोई डर नहीं है। उन्होंने कहा कि कई लड़कियां आगे आने से हिचकिचाती हैं, लेकिन हमें चुप नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री से मिलेंगी और ऐसी घटनाओं पर कार्रवाई की मांग करेंगी।

    यह भी पढ़ें: ठाणे में 17 साल की लड़की के साथ घिनौनी हरकत, बलात्कार के बाद कराया गर्भपात; आरोपी की पत्नी और मां भी शामिल