'कई राजनीतिक दल बनना चाहते हैं NDA का हिस्सा', महाराष्ट्र में सियासी उलटफेर के बीच अनुराग ठाकुर के संकेत
केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने महाराष्ट्र की राजनीति में अजित पवार के जुड़ने के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बहुत से राजनीतिक दल एनडीए से जुड़ना चाहते हैं ताकि वो देश का विकास कर सके। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में एनसीपी की ओर से पहल की गई है जिसके बाद महाराष्ट्र में भी अब विकास होने में तेजी आएगी और काफी मदद मिलेगी।

नई दिल्ली, एजेंसी। महाराष्ट्र की शिंदे नेतृत्व वाली सरकार में एनसीपी नेता अजित पवार के जुड़ने के बाद वहां की राजनीति में हलचल मच गई है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बहुत से राजनीतिक दल एनडीए से जुड़ना चाहते हैं।
कई राजनीतिक दल बनना चाहते एनडीए का हिस्सा
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "देश के विकास के लिए कई राजनीतिक दल एनडीए में शामिल होना चाहते हैं और एनसीपी ने इसकी पहल की है। मुझे विश्वास है कि एनसीपी के महाराष्ट्र कैबिनेट में शामिल होने से राज्य के विकास में मदद मिलेगी। 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए, एनडीए में शामिल होने वाले ये राजनीतिक दल देश के विकास के लिए केंद्र में एक मजबूत और स्थिर सरकार प्रदान करेंगे।"
#WATCH | Union Minister Anurag Thakur, says "Several political parties want to join NDA for the development of the country and NCP has initiated this. I have faith that the NCP joining the Maharashtra cabinet will help in the development of the state. Keeping the 2024 Lok Sabha… pic.twitter.com/pjGUqh6BPk
— ANI (@ANI) July 4, 2023
अनुच्छेद 370 हटने के बाद कम हुई पत्थरबाजी की घटनाएं
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "75 साल बाद जम्मू-कश्मीर को उसका अधिकार मिला है। अनुच्छेद 370 के हटने से ही पता चलता है कि लोगों के बीच भाईचारा बढ़ा है और जम्मू-कश्मीर आने वाले पर्यटकों की संख्या भी बढ़ी है। आंकड़ों से पता चलता है कि जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाओं में भी भारी कमी आई है।"
#WATCH | Union Minister Anurag Thakur, says "J&K has got its right after 75 years. The abrogation of Article 370 itself shows that brotherhood among people has increased and the number of tourists visiting J&K has also increased. Data shows that stone pelting incidents have also… pic.twitter.com/mPwrwGfSw1
— ANI (@ANI) July 4, 2023
उन्होंने आगे कहा, "कोई नहीं चाहता है कि इसमें बदलाव हो। अगर कोर्ट में मामला विचाराधीन है तो मैं इतना ही कहूंगा कि दोनों सदनों ने इसे पास किया था और धारा 370 और 35A को हमेशा के लिए हटाया गया।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।