केंद्रीय गृह सचिव ने की हवाई अड्डों की सुरक्षा की समीक्षा, यात्रियों के उपद्रव की शिकायत के बाद उठाया कदम
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने हवाई अड्डों की सुरक्षा की समीक्षा की। इस दौरान उन्हें हवाई अड्डों पर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं और विमान में यात्रियों के अनियंत्रित होने की हाल की घटनाओं के मद्देनजर उठाए गए अतिरिक्त कदमों के बारे में भी जानकारी दी गई।

नई दिल्ली, पीटीआइ। विमानों में उड़ान के दौरान अनियंत्रित यात्रियों द्वारा उपद्रव पैदा करने की कई शिकायतों के बीच केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सोमवार को हवाई अड्डों पर सुरक्षा और रसद और बुनियादी ढांचे से संबंधित मुद्दों की समीक्षा की। नागरिक उड्डयन मंत्रालय, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए), नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के शीर्ष अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया।
एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि गृह सचिव ने हवाई अड्डों पर सुरक्षा और रसद और बुनियादी ढांचे से संबंधित मुद्दों की समीक्षा की। अधिकारी ने कहा कि भल्ला को हवाई अड्डों पर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और विमान में यात्रियों के अनियंत्रित होने की हाल की घटनाओं के मद्देनजर उठाए गए अतिरिक्त कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
यह भी पढ़ें: विमान में अभद्रता, ऐसे हालात से सख्ती से निपटने को लेकर स्पष्ट नियम बनाना और उनका पालन अनिवार्य
पिछले साल 26 नवंबर को एयर इंडिया न्यूयॉर्क-नई दिल्ली की बिजनेस क्लास में एक नशे में धुत व्यक्ति ने एक महिला सह-यात्री पर पेशाब कर दिया था। आरोपी शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने शनिवार को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था।
26 नवंबर की घटना के दस दिन बाद, पेरिस-दिल्ली सेक्टर में नशे में धुत एक पुरुष यात्री द्वारा एक महिला यात्री के कंबल पर कथित तौर पर पेशाब करने की एक और घटना की सूचना मिली थी, लेकिन उसके द्वारा 'लिखित माफी' देने के बाद कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गई थी।
यह घटना 6 दिसंबर को एयर इंडिया की उड़ान 142 में हुई और विमान के पायलट ने इस बारे में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को मामले की सूचना दी, जिसके बाद पुरुष यात्री को पकड़ लिया गया। हालांकि, बाद में दो यात्रियों के बीच 'आपसी समझौता' होने के बाद उन्हें जाने दिया गया और आरोपी ने 'लिखित माफी' मांगी।
दिल्ली से पटना पहुंचने पर रविवार रात दो लोगों को एयरलाइन की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया कि वे शराब के नशे में थे। लैंडिंग के बाद आरोपी नीतीश और राहुल दोनों का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट किया गया।
यह भी पढ़ें: Air India Urinating Case: सहयात्री ने कहा- नशे में धुत था शंकर मिश्रा, चालक दल ने भी नहीं दिखाई सहानुभूति
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।