Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कम आय वालों को राहत के लिए सरकार ले आई थी वैकल्पिक कर प्रणाली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Fri, 06 Jan 2023 10:06 PM (IST)

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि कम आय वालों को राहत सुनिश्चित करने के लिए सरकार सात कर स्लैब वाली वैकल्पिक कर प्रणाली लेकर आई थी।। उन्होंने कहा कि पुरानी कर प्रणाली में प्रत्येक करदाता सात से 10 प्रकार की छूट प्राप्त कर सकता है।

    Hero Image
    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, पीटीआइ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि कम आय वालों को राहत सुनिश्चित करने के लिए सरकार सात कर स्लैब वाली वैकल्पिक कर प्रणाली लेकर आई थी। उन्होंने कहा कि पुरानी कर प्रणाली में प्रत्येक करदाता सात से 10 प्रकार की छूट प्राप्त कर सकता है। इसमें 10, 20 और 30 प्रतिशत का आयकर देना होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के वाइस प्रेसिडेंट गौतम चिकरमने की किताब 'रिफार्म नेशन' के विमोचन समारोह में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पुरानी कर प्रणाली के साथ सरकार समानांतर प्रणाली लेकर आई, जिसमें किसी भी प्रकार की छूट नहीं है, लेकिन यह एक साधारण और ज्यादा उपयुक्त कर दर वाली प्रणाली है। उन्होंने कहा कि निम्न आय वाले लोगों के लिए सरल और कम दर वाली सात स्लैब की यह प्रणाली लाई गई है।

    यह भी पढ़ें: कोरोना महामारी की वजह से राजकोषीय घाटे पर नहीं था फोकस, अब अगले पांच वर्षों के रोडमैप पर हो रहा विचार

    केंद्र सरकार ने 2020-21 के बजट में नई आयकर प्रणाली पेश की थी। इसके तहत व्यक्तिगत और हिंदू अविभाजित परिवार (एचयूएफ) कम दर पर कर का लाभ ले सकते हैं। हालांकि, नई आयकर प्रणाली में घर का किराया (एचआरए), होम लोन के ब्याज और सेक्शन 80सी के तहत निवेश पर मिलने वाली छूट शामिल नहीं हैं। दोनों प्रकार की कर प्रणाली में 2.5 लाख रुपये तक की आय पर किसी भी प्रकार का कर नहीं है।

    वित्त मंत्री ने कहा कि करदाताओं का उत्पीड़न रोकने के लिए आयकर विभाग रिटर्न के फेसलेस आकलन की सुविधा लेकर आया है।

    ये भी पढ़ें:

    IPO Market 2023 नए साल में फिर रफ्तार पकड़ेगा प्राइमरी मार्केट, ओयो-स्विगी समेत 50 से अधिक कंपनियां कतार में

    Fact Check : पांच साल पुराना है घने कोहरे में गाड़ियों के टक्‍कर का वायरल वीडियो