Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैब ड्राइवर और डिलीवरी बॉय को बड़ा तोहफा, सरकार देगी पहचान पत्र; 5 लाख रुपये तक का बीमा भी होगा

    Updated: Sat, 01 Feb 2025 04:51 PM (IST)

    कैब ड्राइवर और डिलीवरी बॉय समेत गिग वर्करों को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है। अब इन्हें पहचान पत्र मिलेगा। इसके अलावा पीएम जन आरोग्य योजना का भी लाभ मिलेगा। यह कर्मचारी अनुबंध पर काम करते हैं। इन्हें काम के बदले भुगतान किया जाता है। देश में ऑनलाइन कंपनियों के उभार के साथ ही गिग वर्करों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है।

    Hero Image
    Union Budget 2025: बजट में गिग वर्करों को तोहफा।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय बजट में गिग वर्कर को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने ऑनलाइन कंपनियों से जुड़े गिग कर्मियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने का एलान किया है। गिग वर्करों का ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसके अलावा सरकार इन कर्मचारियों को पहचान पत्र भी जारी करेगी। खास बात यह है कि इन्हें पीएम जन आरोग्य योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ भी दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन होते हैं गिग वर्कर?

    भारत में ऑनलाइन कंपनियों के विस्तार के साथ ही गिग वर्कर की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। मगर सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी इनकी चिताएं हमेशा चर्चा में रहीं। गिग वर्कर वह कर्मचारी होते हैं, जो अनुबंध या ठेकेदार के माध्यम से अपनी सेवाएं देते हैं।

    ऑनलाइन कंपनियों में इन कर्मचारियों का चलन काफी बढ़ा है। ये अस्थायी कर्मचारी होते हैं। कंपनियों और गिग वर्कर के बीच एक अनुबंध होता है। भारत में डिलीवरी बॉय, कैब ड्राइवर और फ्रीलांसर समेत ठेके पर काम करने वाले कर्मचारी इस श्रेणी में आते हैं।

    क्या है पीएम जन आरोग्य योजना?

    पीएम जन आरोग्य योजना एक स्वास्थ्य बीमा योजना है। योजना के अंतर्गत हर परिवार को 5 लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है।

    आकड़ों के मुताबिक यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को इस योजना का लाभ मिलता है। इसके लाभार्थी सूचीबद्ध अस्पतालों में कैशलेस इलाज का लाभ उठा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: न्यू टैक्स रिजीम में कैसे टैक्स फ्री होगी 12.75 लाख की कमाई, समझिए पूरा कैलकुलेशन

    यह भी पढ़ें: हर जिले में बनेगा डे-केयर कैंसर सेंटर, 36 जीवन रक्षक दवाएं होंगी सस्ती; बजट में स्वास्थ्य से जुड़े बड़े एलान

    comedy show banner
    comedy show banner