Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Budget 2024: 'नई ताकत देने वाला बजट', पीएम मोदी का देश के नाम संबोधन; बोले- Skill को मिलेगी नई scale

    Budget 2024 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट 2024 की सराहना की। प्रधानमंत्री ने एक वीडियो संदेश में इस बजट को लेकर कहा कि यह बजट समाज के हर वर्ग को मजबूत करता है। यह देश के गरीब गांव और किसान को समृद्धि के रास्ते पर ले जाएगा।

    By Babli Kumari Edited By: Babli Kumari Updated: Tue, 23 Jul 2024 02:43 PM (IST)
    Hero Image
    पीएम मोदी ने की बजट 2024 की तारीफ (फोटो- जागरण)

    ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने आज मोदी सरकार (Modi Government) के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश किया। बजट में किए गए प्रावधानों पर प्रधानमंत्री मोदी ने खुशी जताई और देश को बजट के बारे में बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने बजट को लेकर कहा कि पिछले 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। यह बजट नए मध्यम वर्ग के सशक्तिकरण के लिए है। इस बजट से युवाओं को असीमित अवसर मिलेंगे। इस बजट से शिक्षा और कौशल को नया आयाम मिलेगा। यह बजट नए मध्यम वर्ग को ताकत देगा...यह बजट महिलाओं, छोटे कारोबारियों, एमएसएमई की मदद करेगा।

    'इस बजट से रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे'

    प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों को मजबूत करने के उद्देश्य से मजबूत योजनाओं के साथ आया है। यह बजट वित्तीय भागीदारी सुनिश्चित करने में मदद करेगा। प्रधानमंत्री ने केंद्र की 'रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना' पर भी बात की। उन्होंने आगे कहा कि इससे रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे। इस योजना के तहत सरकार नए लोगों को पहला वेतन देगी। अप्रेंटिसशिप कार्यक्रम के तहत गांवों के युवा देश की शीर्ष कंपनियों में काम कर सकेंगे। 

    'गरीब और मध्यम वर्ग को tax से मिले राहत'

    पीएम मोदी ने बजट को लेकर कहा कि NDA सरकार ने पिछले 10 साल में ये सुनिश्चित किया है कि गरीब और मध्यम वर्ग को लगातार tax से राहत मिलती रहे। इस बजट में भी income tax में कटौती और standard deduction में वृद्धि का बहुत बड़ा फैसला लिया गया है। TDS के नियमों को भी सरल किया गया है। इन कदमों से हर टैक्सपेयर को अतिरिक्त बचत होने वाली है। पीएम ने किसान को लेकर कहा, 'इस बजट का एक बहुत बड़ा फोकस देश के किसान है। अन्न भंडारण के लिए दुनिया की सबसे बड़ी स्कीम के बाद अब हम Vegetable Production Clusters बनाने जा रहे हैं। इससे छोटे किसानों को सब्ज़ियों-फल, अन्य उपज के लिए नए बाजार मिलेंगे और बेहतर दाम मिलेंगे।

    MSME को मिलेगा प्रगति का रास्ता

    पीएम मोदी ने कहा, 'इस बजट से छोटे व्यापारियों, एमएसएमई को अपनी प्रगति का नया रास्ता मिलेगा। बजट में मैन्युफैक्चरिंग पर भी बल दिया गया है और इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी बल दिया गया है। इससे आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी और गति को भी निरंतरता मिलेगी। रोजगार और स्वरोजगार के लिए यह एक अवसर देता है।'

    यहां पढ़ें बजट के बारे में सबकुछ- Income Tax Budget 2024 LIVE: अब 3.75 लाख की कमाई पर कोई टैक्स नहीं, एजुकेशन लोन पर 3% की छूट; मोबाइल हुआ सस्‍ता

    यह भी पढ़ें- Income Tax Budget 2024: नौकरीपेशा को राहत, 3.75 लाख तक की सैलरी पर नहीं लगेगा टैक्स, स्टैंडर्ड डिडक्शन भी बढ़ा