Income Tax Budget 2024 Highlights: अब 7.75 लाख की कमाई पर कोई टैक्स नहीं, एजुकेशन लोन पर 3% की छूट; मोबाइल हुआ सस्ता
Budget 2024: मोदी सरकार ने टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव किए। आयकर में 7,500 रुपये की बचत होगी। तीन लाख तक की कमाई पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी 23 जुलाई को मोदी 3.0 का पहला बजट पेश किया। इस बजट से आम जनता से लेकर उद्योग जगत को बड़ी उम्मीदें हैं। इस बजट में सरकार का फोकस महिलाओं,युवाओं पर रहा है।
वहीं, बिहार और आंध्र प्रदेश के विकास पर मोदी सरकार का खास ध्यान रहा है। गौरतलब है कि मोदी सरकार ने टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव किए हैं।
बजट 2024 पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एनचंद्रबाबू नायडू ने खुशी जाहिर करते हुए वित्त मंत्री को शुभकामनाएं दी।
सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने एक्स पर लिखा,"आंध्र प्रदेश के लोगों की ओर से मैं पीएम मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को हमारे राज्य की जरूरतों को पहचानने और वित्त वर्ष 24-25 के केंद्रीय बजट में राजधानी, पोलावरम, औद्योगिक नोड्स और आंध्र प्रदेश में पिछड़े क्षेत्रों के विकास पर ध्यान केंद्रित करने के लिए धन्यवाद देता हूं।
उन्होंने आगे कहा कि केंद्र से यह समर्थन आंध्र प्रदेश के पुनर्निर्माण में एक लंबा रास्ता तय करेगा। मैं आपको इस प्रगतिशील और आत्मविश्वास बढ़ाने वाले बजट की प्रस्तुति के लिए बधाई देता हूं।"

मोबाइल फोन और मोबाइल चार्जर पर लगने वाली बेसिक कस्टम ड्यूटी को घटाकर 15% किया गया. कुछ दूरसंचार उपकरणों का आयात महंगा होगा।
केंद्रीय बजट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उस दौरान उन्होंने देशवासियों को बधाई दिया। उन्होंने कहा कि यह बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला है, यह देश के गांव, गरीब, किसान को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला है।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय बजट पर कहा, "देश को विकास की नई ऊंचाइ पर ले जाने वाले इस महत्वपूर्ण बजट के लिए मैं देशवासियों को बधाई देता हूं। यह बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला है, यह देश के गांव, गरीब, किसान को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला है। पिछले 10… pic.twitter.com/l2NUknDX7S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2024
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैंसर मरीजों को इलाज में बड़ी राहत दी है। मेडिकल में कैंसर से जुड़ी बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली दवाएं, उपकरणों पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई है। इससे कैंसर का इलाज सस्ता होगा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में करदाताओं के लिए बड़ी घोषणा कर दी है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि न्यू टैक्स रिजीम (New Tax Regime) में स्टैंडर्ड डिडक्शन (Standard Tax Deduction) को 75000 रुपये कर दिया है। पहले स्टैंडर्ड टैक्स डिडक्शन 50,000 रुपये था।
बजट 2024 के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "यह बजट संतुलित है, जिसके चार स्तंभ हैं- महिला, युवा, किसान और गरीब। बिहार में बहार है, एनडीए की सरकार है। बिहार को सुपर पैकेज दिया गया है।"
#WATCH | Post Budget 2024: Union Minister Giriraj Singh says, "This budget is a balanced one, having four pillars- women, youth, farmers, and poor. Bihar mei bahaar hai, NDA ki sarkaar hai. Bihar has been given a super-package." pic.twitter.com/e84XmGJKaS
— ANI (@ANI) July 23, 2024
बजट 2024 के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा,"सरकार बचानी है तो अच्छी बात है कि बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष योजनाओं से जोड़ा गया है। उन्होंने पिछले 10 वर्षों में बेरोजगारी बढ़ाई है।" "
#WATCH | Post Budget 2024: Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says "...Sarkaar bachani hai toh acchi baat hai ki Bihar aur Andhra Pradesh ko vishesh yojnao se joda gaya hai...They have increased unemployment in the last 10 years..." pic.twitter.com/mIRgt11Jgk
— ANI (@ANI) July 23, 2024
इस बजट में MSMEs और विनिर्माण का खास ध्यान रखा गया। बजट में MSMEs को उनके तनाव की अवधि के दौरान बैंक लोन जारी रखने की सुविधा के लिए नई व्यवस्था का ऐलान किया गया है। साथ ही मुद्रा लोन की सीमा 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख कर दी गई है।
- 0 - 3 लाख रुपये तक - शून्य
- 3 से 7 लाख रुपये तक - 5%
- 7 से 10 लाख रुपये तक - 10%
- 10 से 12 लाख रुपये तक - 15%
- 12 से 15 लाख रुपये तक - 20%
- 15 लाख रुपये से ऊपर - 30%
इनकम टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव किए गए हैं। नई टैक्स रेजीम में 0 से लेकर 3 लाख तक में कोई टैक्स नहीं। नई कर व्यवस्था में तीन लाख तक कर मुक्त किया गया। नौकरीपेशा को राहत, 3 लाख तक की आय कर मुक्त; स्टैंडर्ड डिडक्शन 50000 से बढ़कर 75000 रुपये किया गया।
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि PM अर्बन हाउसिंग प्लान के लिए 10 लाख करोड़ का ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि रेंटल हाउसिंग को बढ़ावा दिया जाएगा। वहीं, रेंटल हाउसिंग रेगुलेशन के लिए नियम बनाएंगे। स्टाम्प ड्यूटी कम करने वाले राज्यों को बढ़ावा दिया जाएगा। एनर्जी ट्रांजिशन के लिए नई नीति लाई जाएगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैंसर मरीजों को इलाज में बड़ी राहत दी है। मेडिकल में कैंसर से जुड़ी बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली दवाएं, उपकरणों पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई है। इससे कैंसर का इलाज सस्ता होगा।
वित्त मंत्री ने महिलाओं को भी बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 6 फीसदी कर दी है। इससे सोने और चांदी से बनने वाले गहने सस्ते हो जाएंगे। यह आभूषण के शौकीनों के लिए बड़ी राहत होगी, क्योंकि सोने और चांदी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं।

वित्त मंत्री ने कुछ टेलिकॉम इक्विपमेंट पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को बढ़ा दिया है। पहले इन प्रोडक्ट्स पर 10 फीसदी बेसिक कस्टम ड्यूटी थी, लेकिन अब 15 फीसदी लगेगी।
सरकार ने प्लास्टिक प्रोडक्ट्स पर भी कस्टम ड्यूटी बढ़ाई है। इसका मतलब है कि प्लास्टिक से बनी चीजों के दाम भी बजट के बाद बढ़ सकते हैं।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "पर्यटन हमेशा से हमारी सभ्यता का हिस्सा रहा है। भारत को वैश्विक गंतव्य के रूप में स्थापित करने के हमारे प्रयासों से रोजगार के अवसर पैदा होंगे और अन्य क्षेत्रों में भी अवसर खुलेंगे।
वित्त मंत्री ने आगे कहा कि मैं प्रस्ताव करती हूं कि गया में विष्णुपथ मंदिर और बोधगया में महाबोधि मंदिर का आध्यात्मिक महत्व बहुत अधिक है। हम उन्हें विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल बनाने के लिए सफल काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर वहां कॉरिडोर विकसित करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि बिहार में राजगीर और नालंदा के लिए एक व्यापक विकास पहल की जाएगी। हम ओडिशा में पर्यटन को बढ़ावा देंगे, जिसमें प्राकृतिक सुंदरता, मंदिर, शिल्पकला, प्राकृतिक परिदृश्य, वन्यजीव अभयारण्य और प्राचीन समुद्र तट हैं।
- पहली नौकरी वालों के लिए: 1 लाख रुपए से कम सैलेरी होने पर, EPFO में पहली बार रजिस्टर करने वाले लोगों को 15 हजार रुपए की मदद तीन किश्तों में मिलेगी।
- एजुकेशन लोन- जिन्हें सरकारी योजनाओं के तहत कोई फायदा नहीं मिल रहा है, उन्हें देशभर के संस्थानों में एडमिशन के लिए लोन मिलेगा। लोन का 3 परसेंट तक पैसा सरकार देगी। इसके लिए ई वाउचर्स लाए जाएंगे, जो हर साल एक लाख स्टूडेंट्स को मिलेंगे।
- किसान, युवा, महिला और गरीबों के विकास के लिए अलग-अलग योजनाओं के जरिए बेनिफिट स्कीम लाई जाएगी।
- 6 करोड़ किसानों की जानकारी लैंड रजिस्ट्री पर लाई जाएगी।
- 5 राज्यों में नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे।।
- बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल,ओडिशा और आंध्र प्रदेश के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए विशेष स्कीम।
वित्त मंत्री ने बताया कि IBC के तहत और NCLT ट्रिब्यूनल खोले जाएंगे। सरकार डेट रिकवरी के लिए ट्रिब्यूनल्स खोलने जा रही है। इसके अलावा देश में डिजिटल पब्लिक इंफ्रा एप्लीकेशन विकसित किए जाएंगे।
केंद्रीय बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा,"सरकार 500 शीर्ष कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के लिए एक योजना शुरू करेगी, जिसमें इंटर्नशिप भत्ते के रूप में 5000 रुपये प्रति माह और 6000 रुपये की एकमुश्त सहायता होगी।"
#WATCH | Presenting Union Budget, Finance Minister Nirmala Sitharaman says, "The Government will launch a scheme to provide internship opportunities to 1 crore youth in 500 top companies with Rs 5000 per month as internship allowance and one-time assistance of Rs 6000." pic.twitter.com/v95f2PKTwV
— ANI (@ANI) July 23, 2024
- रोजगार व कौशल प्रशिक्षण से जुड़ी पांच योजनाओं के लिए दो लाख करोड़।
- 500 टॉप कंपनियों में पांच करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप देने का प्रावधान।
- पहली जॉब ज्वाइन करने वालों के 15 हजार की तीन किश्त सीधे EPFO अकाउंट में।
केंद्रीय बजट 2024-25 में हर साल 25,000 छात्रों की मदद के लिए मॉडल कौशल ऋण योजना में संशोधन का प्रस्ताव है। घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के लोन के लिए ई-वाउचर हर साल 1 लाख छात्रों को सीधे लोन राशि के 3 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज छूट के लिए दिए जाएंगे।
वित्त मंत्री ने बताया कि बिहार में अब सड़क, बिजली और रेलमार्ग का जाल बिछाया जाएगा।
निर्मला सीतारमण ने संसद में बताया कि बिहार में नए मेडिकल कॉलेज और एयरपोर्ट बनेंगे। इसी के साथ वैशाली-बोधगया एक्सप्रेस-वे को भी मंजूरी मिल गई है। बिहार में 26000 करोड़ से सड़कों का जाल बिछाया जाएगा।
निर्मला सीतारमण ने बताया कि पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे को मंजूरी दे दी गई है। बिहार के पीरपैंती में 2400 मेगावाट का पावर प्रोजेक्ट भी स्थापित किया जाएगा। इसी के साथ केंद्र सरकार गंगा पर दो नए ब्रिज भी बनाएगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम- हमारी सरकार ने आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम में प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए प्रयास किए हैं। राज्य की पूंजी की आवश्यकता को समझते हुए हम बहुपक्षीय एजेंसियों के माध्यम से विशेष वित्तीय सहायता की सुविधा प्रदान करेंगे। चालू वित्त वर्ष में भविष्य के वर्षों में अतिरिक्त राशि के साथ 15,000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की जाएगी।"
केंद्रीय बजट 2024-25 में हर साल 25,000 छात्रों की मदद के लिए मॉडल कौशल ऋण योजना में संशोधन का प्रस्ताव है। घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए ई-वाउचर हर साल 1 लाख छात्रों को सीधे ऋण राशि के 3 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज छूट के लिए दिए जाएंगे।
महिलाओं और लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये। पूर्वोत्तर क्षेत्र में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की 100 से अधिक शाखाएं स्थापित की जाएंगी। राष्ट्र की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पोलावरम सिंचाई परियोजना का समापन
पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए सरकार पूर्वोदय योजना बनाई जाएगी। पूर्वोदय स्कीम में बिहार, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश शामिल।
पहली नौकरी वालों के लिए एक लाख रुपए से कम सैलेरी होने पर EPFO में पहली बार रजिस्टर करने वाले लोगों को 15 हजार रुपए की मदद तीन किश्तों में मिलेगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा,"कृषि और सहायक सेक्टर के लिए 1.52 लाख करोड़ का ऐलान किया जा रहा है। सरकार नेशनल कॉपरेशन पॉलिसी लाने वाली है। वहीं, सब्जियों की पैदावार बढ़ाने के लिए सरकार क्लस्टर स्कीम लाएगी

कृषि क्षेत्र में उत्पादकता और लचीलापन, रोजगार एवं कौशल, समावेशी मानव संसाधन विकास एवं सामाजिक न्याय, विनिर्माण एवं सेवाएं, शहरी विकास, ऊर्जा संरक्षण, अवसंरचना, नवाचार, अनुसंधान एवं विकास, नई पीढ़ी के सुधार।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "मुझे 2 लाख करोड़ रुपये के केंद्रीय परिव्यय के साथ 5 वर्षों में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और अन्य अवसरों की सुविधा के लिए 5 योजनाओं और पहलों के प्रधानमंत्री पैकेज की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इस वर्ष हमने शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।"
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा,"जैसा कि अंतरिम बजट में उल्लेख किया गया है, हमें 4 अलग-अलग जातियों, गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है।
वित्त मंत्री ने आगे कहा कि किसानों के लिए हमने सभी प्रमुख फसलों के लिए उच्च न्यूनतम समर्थन मूल्यों की घोषणा की है, जो लागत पर कम से कम 50 प्रतिशत मार्जिन के वादे को पूरा करते हैं। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 साल के लिए बढ़ाया गया, जिससे 80 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित हुए।"
लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने बजट पेश करते हुए कहा कि देशवासियों को मोदी सरकार पर भरोसा है।
पीएम नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंचे। कुछ ही देर में वित्त मंत्री बजट पेश करने वालीं हैं।
#WATCH | PM Modi in Parliament, ahead of the presentation of Union budget by Finance Minister Nirmala Sitharaman
— ANI (@ANI) July 23, 2024
(Video source: DD News) pic.twitter.com/T0RD4hBO2z

इस बार 11वीं बार मोदी सरकार बजट पेश करने वाली है। वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सातवीं बार बजट पेश करेंगी।
बजट पेश होने से पहले संसद पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "2014 से पीएम मोदी की सरकार का संकल्प है कि भारत आत्मनिर्भर बने और जिस तरह से देश इस दिशा में व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ रहा है, इस बार भी बजट उसी प्रारूप में घोषित किया गया है।"
#WATCH | Union Minister Gajendra Singh Shekhawat arrives at the Parliament ahead of the Budget presentation.
— ANI (@ANI) July 23, 2024
He says "The resolution of PM Modis government since 2014 is that India should become self-reliant and the way the country is moving ahead in this direction in a… pic.twitter.com/u4EDwrNmzr
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किये जाने से पहले प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की संसद में केंद्रीय बजट को मंजूरी देने के लिए बैठक हुई।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय बजट पेश होने से पहले संसद पहुंचे। उन्होंने कहा, "बजट देश को विकास और प्रगति के पथ पर ले जाने के संकल्प की यात्रा होगी। हमें उम्मीद है कि इस बजट के आधार पर हम प्रधानमंत्री के संकल्प के अनुरूप विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेंगे।"
#WATCH | Union Minister Jyotiraditya Scindia arrives at the Parliament ahead of Union Budget presentation.
— ANI (@ANI) July 23, 2024
He says "The budget will be a journey of resolve to take the country on the path of development and progress. It is our hope that on the basis of this budget, we will move… pic.twitter.com/X7Hm1tmSMr
आज पेश होने वाले केंद्रीय बजट 2024 पर उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा,“हम उम्मीद करते हैं कि यह बजट विकसित भारत की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। हम उम्मीद करते हैं कि आज जो बजट आएगा, निश्चित रूप से उसमें उत्तर प्रदेश को भी लाभ मिलेगा।"
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद पहुंचे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश करेंगी।
#WATCH | Union Home Minsiter Amit Shah arrives in Parliament.
— ANI (@ANI) July 23, 2024
Finance Minister Nirmala Sitharaman to present the Union Budget today in Lok Sabha. pic.twitter.com/TVOMpLu83z
बजट की प्रतियां संसद में पहुंच चुकी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश करेंगी।
#WATCH | Budget copies arrive in Parliament, Finance Minister Nirmala Sitharaman to present the Union Budget today in Lok Sabha. pic.twitter.com/Xr2Igln9BW
— ANI (@ANI) July 23, 2024
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में पहला बजट पेश करने के लिए बजट टैबलेट लेकर संसद पहुंचीं।
#WATCH | Finance Minister Nirmala Sitharaman carrying the Budget tablet arrives at Parliament, to present the first Budget in the third term of Modi Government. pic.twitter.com/0tWut8mhEu
— ANI (@ANI) July 23, 2024
संसद में सुबह 11 बजे बजट पेश किए जाने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।
#WATCH | Finance Minister Nirmala Sitharaman meets President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan, ahead of the Budget presentation at 11am in Parliament.
— ANI (@ANI) July 23, 2024
(Source: DD News) pic.twitter.com/VdsKg5bSLG
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की रेड कलर की टैबलेट में बजट की कॉपी है। वो फिलहाल राष्ट्रपति मुर्मु से मुलाकात कर रहीं हैं।
जम्मू-कश्मीर बजट की प्रतियां संसद में पहुंचीं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर (विधानसभा के साथ) की अनुमानित प्राप्तियां और व्यय (2024-25) पेश करेंगी।
J&K budget copies arrive in Parliament; Union Finance Minister Nirmala Sitharaman will present the estimated receipts and expenditure (2024-25) of the Union Territory of Jammu and Kashmir (with legislature) in Parliament today. pic.twitter.com/Pl2H1GscRd
— ANI (@ANI) July 23, 2024
केंद्रीय बजट पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा,"बजट में किसानों, बेरोजगारी, महंगाई के लिए क्या करने जा रहे हैं और इस पर कैसे काबू पाया जाएगा? इस मुद्दे को कैसे संबोधित किया जाएगा, जिस तरह से रुपया गिर रहा है, मध्यम और छोटे उद्योगों के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है। क्या यह बजट पिछले बजट की तरह पीएम मोदी के कुछ चुनिंदा दोस्तों के लिए होगा, इसी का हमें इंतजार है।"
केंद्रीय बजट से पहले शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि निर्मला सीतारमण जी बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से कुछ राहत देंगी और सरकार जन की बात करेगी, न कि पीएम के मन की बात।
#WATCH | Ahead of Modi govts Union Budget, Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi says, "I hope Nirmala Sitharaman ji will provide some relief from rising inflation and unemployment and the government will talk about Jan ki baat and not the PMs mann ki baat..." pic.twitter.com/R6wApEvpQj
— ANI (@ANI) July 23, 2024
कई लोगों का मानना है कि नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में भी सरकार कुछ बदलाव कर सकती है और टैक्स के छूट का दायरा बढ़ा सकती है।
केंद्रीय बजट प्रस्तुति के दिन सेंसेक्स ग्रीन सिग्नल के साथ खुला; वर्तमान में 229.89 अंक की बढ़त के साथ 80,731.97 पर चल रहा है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे संसद में बजट पेश होने से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंचीं।
#WATCH | Finance Minister Nirmala Sitharaman heads to Rashtrapati Bhavan to call on President Murmu, ahead of Budget presentation at 11am in Parliament pic.twitter.com/V4premP8lL
— ANI (@ANI) July 23, 2024
निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे मोदी सरकार 3.0 का पहला आम बजट पेश करेंगी। इस बजट से मिडिल क्लास को काफी उम्मीदें हैं।
उम्मीद जताई जा रही है कि मोदी सरकार मकान किराये भत्ता (HRA) में छूट बढ़ा सकती है, अगर ऐसा होता है तो निश्चित तौर पर लोगों को टैक्स के भुगतान में थोड़ी राहत मिलेगी।
निर्मला सीतारमण ने सोमवार (22 जुलाई) को संसद में आर्थिक सर्वे 2023-24 पेश की थी। इकोनॉमिक सर्वे के मुताबिक फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में इकोनॉमिक ग्रोथ रेट 6.5 से 7 प्रतिशत रहने का अनुमान है। वहीं 2023-24 में इसके 8.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
आम बजट से पहले EaseMy Trip के सह-संस्थापक रिकान्त पिट्टी ने कहा,"पिछले साल हमारी जीडीपी वृद्धि दर लगभग 6.5 प्रतिशत थी, और इस बार भी आर्थिक सर्वेक्षण लगभग 7 प्रतिशत की वृद्धि दर का सुझाव देता है।
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में हमारी जीडीपी वृद्धि दर और भी बेहतर हो जाएगी। पर्यटन उद्योग और स्थानीय आबादी के बीच एक कड़ी है। भारत में निवेश बढ़ रहा है। हम पर्यटन श्रेणियों में विस्तार कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि सरकार इस क्षेत्र पर थोड़ा और ध्यान देगी क्योंकि इससे रोजगार के बहुत सारे अवसर मिलेंगे।"
#WATCH | Union Budget 2024 | Rikant Pitti, co-founder of EaseMy Trip says, "... Last year our GDP growth rate was around 6.5%, and this time as well, the economic survey suggests around 7% growth rate... In the coming time, our GDP growth rate will become even better... Tourism… pic.twitter.com/vZgPne4vyd
— ANI (@ANI) July 23, 2024
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंच चुकीं हैं। आज वो सातवीं बार बजट पेश करेंगी।
#WATCH | Delhi: Finance Minister Nirmala Sitharaman arrives at the Ministry of Finance
— ANI (@ANI) July 23, 2024
She will present the Union Budget today pic.twitter.com/ZK5q6V1aSA
आम बजट के मौके पर यूपी के रहने वाले जुहैब खान ने ग्रेफाइट-चारकोल का इस्तेमाल करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की पेटिंग बनाई है।
#WATCH | Amroha, UP | Zuhaib Khan, who uses graphite-charcoal to create artwork, makes a portrait of Finance Minister Nirmala Sitharaman to mark the presentation of the Union Budget pic.twitter.com/l3Q46kpq6P
— ANI (@ANI) July 23, 2024
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय पहुंचे।
#WATCH | Delhi: Minister of State Finance, Pankaj Chaudhary reaches the Ministry of Finance in North Block. pic.twitter.com/Qx0PszI1t6
— ANI (@ANI) July 23, 2024
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी आज केंद्रीय बजट पेश होने से पहले अपने आवास से निकल चुके हैं। पंकज चौधरी ने कहा, "यह बजट पीएम मोदी के सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर आधारित है।"
#WATCH | Delhi: Minister of State Finance Pankaj Chaudhary leaves from his residence ahead of the Union Budget presentation today.
— ANI (@ANI) July 23, 2024
Pankaj Chaudhary says "This budget is based on PM Modis mantra of Sabka Saath Sabka Vikas..." pic.twitter.com/UXIqY79xXS
इस बजट से महिलाओं को भी काफी उम्मीद है। पश्चिम बंगाल की रहने वाली कोमल सिंह ने कहा, "पहली बात तो यह है कि गैस सिलेंडर की कीमतें कम होनी चाहिए। इससे महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हमें उम्मीद है कि महंगाई पर काबू पाया जाना चाहिए।"
#WATCH | Howrah, WB: Komal Singh, a local says "The first thing is that the prices of gas cylinders should be reduced. Women face a lot of difficulties because of this. We expect inflation should be controlled." pic.twitter.com/Ck1OLtIcEb
— ANI (@ANI) July 23, 2024
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज केंद्रीय बजट (Aam Budget 2024 Time) पेश करेंगी। बजट पेश होने से पहले बंगाल के एक स्थानीय निवासी अमित शर्मा ने कहा,"हमें उम्मीद है कि बजट पिछले साल से बेहतर होगा। सरकार को टैक्स स्लैब में संशोधन करना चाहिए। हमें उम्मीद है कि पेट्रोल और एलपीजी की कीमतों में कमी आएगी। पिछले 5-10 सालों में रेलवे की कनेक्टिविटी में सुधार हुआ है, यह आगे भी जारी रहना चाहिए।"
#WATCH | Howrah, WB: Finance Minister Nirmala Sitharaman will present the Union Budget today.
— ANI (@ANI) July 23, 2024
Amit Sharma, a local says "We are expecting the budget to be better than the previous year. The tax slab should be revised by the govt. We expect the prices of petrol and LPG to be… pic.twitter.com/DT3heSByyx
बता दें कि केंद्रीय बजट 2024-25 वित्त मंत्री के तौर पर उनका 7वां बजट होगा। बता दें कि मोरारजी देसाई ने कुल 10 बजट पेश किए हैं। दो बार जन्मदिन के मौके पर मोरारजी देसाई ने देश का बजट पेश किया था।
विश्लेषकों का मानना है कि आगामी बजट में सरकार का जोर रोजगार सृजन पर रह सकता है। केयरएज रेटिंग एजेंसी के चीफ रेटिंग आफिसर सचिन गुप्ता भी मानते हैं कि मैन्यूफैक्चरिंग, रियल एस्टेट, टेक्सटाइल, इन्फ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन जैसे सेक्टरों को सरकार ज्यादा रोजगार सृजित करने के उद्देश्य से बढ़ावा दे सकती है।
कांग्रेस ने आम बजट से एक दिन पहले किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी के साथ स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी को लेकर बजट में घोषणा करने की मांग उठाई है। साथ ही पार्टी ने किसानों का कर्ज माफ करने की पैरोकारी करते हुए कहा है कि पूंजीपतियों का लाखों करोड़ रुपये का बैंक लोन माफ हो सकता है, तो किसानों को इसके लाभ से वंचित नहीं किया जा सकता।
संसद में हिंदी और अंग्रेजी में बजट दस्तावेज रखे जाएंगे।
The Union Budget, 2024-25: Union Finance Minister Nirmala Sitharaman will lay on the table, a statement
— ANI (@ANI) July 23, 2024
(in English and Hindi) of the estimated receipts and expenditure of the government, for the year 2024–25 in the Rajya Sabha
She will table the Budget one hour after the…
लोकसभा और राज्यसभा में आम बजट पर 20-20 घंटे चर्चा होने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि लोकसभा में रेलवे, शिक्षा, स्वास्थ्य, एमएसएमई और खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालयों पर अलग से बहस होने की उम्मीद है। सूत्रों ने बताया कि राज्यसभा में विनियोग और वित्त विधेयकों पर आठ घंटे की चर्चा और चार मंत्रालयों के कामकाज पर चार-चार घंटे की बहस होने की संभावना है।
पीएम मोदी ने कहा था कि आर्थिक सर्वेक्षण ने भारतीय अर्थव्यवस्था की ताकत को उजागर किया और उनकी सरकार के सुधारों के परिणामों को प्रदर्शित किया। पीएम मोदी ने कहा, "यह आगे के विकास और प्रगति के क्षेत्रों की भी पहचान करता है, क्योंकि हम एक विकसित भारत के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।"
अनुमान जताया जा रहा है कि सीतारमण मध्यम वर्ग (मिडिल क्लास) के लिए कर राहत की घोषणा कर सकती हैं। यह उनके बजट भाषण का सबसे प्रत्याशित हिस्सा होगा। चुनाव-पूर्व अंतरिम बजट में मध्यम वर्ग को कुछ नहीं मिला, और इसलिए उनकी उम्मीदें बहुत अधिक हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार सत्ता संभालने के बाद केंद्र सरकार अपना पहला पूर्ण बजट आज पेश करेगी। दूसरी तरफ विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर नौकरियों और महंगाई के मुद्दे पर कड़े सवाल उठाए हैं। बजट-पूर्व आर्थिक सर्वेक्षण में वित्त वर्ष 2026 के लिए 6.5-7 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया गया है।