Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyderabad News: हैदराबाद में निर्माणाधीन मकान गिरा; हादसे में दो लोगों की मौत एक घायल

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Sat, 07 Jan 2023 07:31 PM (IST)

    हैदराबाद में शनिवार को एक निर्माणाधीन मकान गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे में एक लोग घायल है। जानकारी के मुताबिक कुकटपल्ली थाना अंतर्गत शांति नगर में यह हादसा हुआ। इसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी।

    Hero Image
    हैदराबाद में निर्माणाधीन मकान गिरा; हादसे में दो लोगों की मौत एक घायल

    हैदराबाद, एएनआई। हैदराबाद में शनिवार को एक निर्माणाधीन मकान गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, हादसे में एक लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, कुकटपल्ली थाना अंतर्गत शांति नगर में यह हादसा हुआ। इसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी। पुलिस ने बताया कि कुकटपल्ली थाना क्षेत्र के शांति नगर में आज एक निर्माणाधीन इमारत के गिरने की घटना में दो लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्लैब गिरने से हुआ हादसा

    जानकारी के अनुसार, इमारत की चौथी और पांचवीं मंजिल पर स्लैब गिर गए, जिस दौरान यह हादसा हुआ तब मजदूर काम कर रहे थे। स्लैब गिरने से दो मजदूर मलबे में दब गए। जबकि मालिक एम. लक्ष्मण राव और तीन मजदूर घायल हो गए।

    घटना के बाद राहत बचाव कार्य शुरू

    घटना के बाद पुलिस, आपदा प्रतिक्रिया बल (डीआरएफ), एबीडी अग्निशमन कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव और राहत अभियान शुरू किया। दो मजदूरों की मौत हो गई थी और शव को निकालने की कोशिश की जा रही है।

    मलबे में फंसे मजदूर

    साथ ही मलबे में फंसे एक अन्य मजदूर को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है। नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। उन्हें शक है कि घटिया सामग्री के इस्तेमाल के कारण यह घटना हुई है।

    ये भी पढ़ें: Fact Check : चापाकल से पानी पीते योगी की तस्वीर को एडिट कर बनाई गई यह फेक तस्वीर

    ये भी पढ़ें: विदेशी विश्वविद्यालयों के लिए भारत में कैंपस की राह खुली, डिजिटल यूनिवर्सिटी से गांव तक पहुंचेगी नई शिक्षा