'जिंदगी की कीमत दो लाख रुपये नहीं होती, पाप का प्रायश्चित करना होगा'; इंदौर मामले में बोलीं उमा भारती
इंदौर में दूषित पानी से 15 लोगों की मौत और सैकड़ों के बीमार होने पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह घ ...और पढ़ें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के इंदौर पर दूषित पानी की वजह से 15 लोगों की मौत हो गई। गुरुवार को 338 नए मरीज मिले और 32 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। अब तक 2800 मरीज सामने आ चुके हैं। इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता उमा भारती ने राज्य सरकार को घेरा है।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि इस पाप का घोर प्रायश्चित करना होगा, पीड़ितों से माफी मांगनी होगी और जो दोषी हैं उनको सजा देनी होगी।
उमा भारती ने क्या कहा?
भाजपा नेता ने कहा, "साल 2025 के अंत में इंदौर में गंदे पानी पीने से हुई मौतें हमारे प्रदेश, हमारी सरकार और हमारी पूरी व्यवस्था को शर्मिंदा और कलंकित कर गईं। प्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर का अवार्ड प्राप्त करने वाले नगर में इतनी बदसूरती, गंदगी, जहर मिला पानी जो कितनी जिंदगियों को निगल गया और निगलता जा रहा है, मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है।"
उन्होंने आगे कहा, "जिंदगी की कीमत दो लाख रुपए नहीं होती क्योंकि उनके परिजन जीवन भर दुःख में डूबे रहते हैं। इस पाप का घोर प्रायश्चित करना होगा, पीड़ितजनों से माफी मांगनी होगी और नीचे से लेकर ऊपर तक जो भी अपराधी हैं उन्हें अधिकतम दंड देना होगा। यह मोहन यादव जी की परीक्षा की घड़ी है।"
मरीजों को उल्टी दस्त की शिकायत
भागीरथपुरा स्थित स्वास्थ्य केंद्र में सुबह से लेकर देर रात तक मरीज आते रहे। यहां बच्चे से लेकर बुजुर्ग अपनी समस्याओं को लेकर आ रहे हैं, इनमें से अधिकांश मरीज उल्टी-दस्त के ही है। रहवासियों में अभी आक्रोश है और कई परिवार में तो सभी सदस्य बीमार हो गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।