Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हिन्दी में बात करूं या मराठी बोलूं?' उज्ज्वल निकम को आया पीएम मोदी का फोन; राज्यसभा के लिए नामित होने पर दी बधाई

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने जाने-माने वकील उज्ज्वल निकम समेत चार लोगों को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्ज्वल निकम को शुभकामनाएं दीं और उनके कानूनी क्षेत्र में योगदान की सराहना की। उज्ज्वल निकम ने 26/11 के मुंबई आतंकी हमले में अजमल कसाब को फांसी की सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

    By Digital Desk Edited By: Prince Gourh Updated: Sun, 13 Jul 2025 01:30 PM (IST)
    Hero Image
    उज्ज्वल निकम को आया पीएम मोदी का फोन (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने देश के चार जाने-माने लोगों को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है। इसमें चर्चित सरकारी वकील उज्ज्वल निकम का भी नाम शामिल है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार देर रात जारी नोटिफिकेशन में बताया कि राष्ट्रपति ने चार लोगों को नामित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा के लिए नामित हुए सभी चार सदस्यों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कानूनी क्षेत्र और संविधान के प्रति उज्जवल निकम के समर्पण को अनुकरणीय बताते हुए एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि वह न सिर्फ एक सफल वकील रहे हैं, बल्कि महत्वपूर्ण मामलों में न्याय दिलाने में भी सबसे आगे रहे हैं।

    पीएम मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट

    पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "अपने पूरे कानूनी करियर के दौरान उज्ज्वल निकम ने हमेशा संवेधानिक मूल्यों को मजबूत करने और आम नागरिकों के साथ हमेशा सम्मान के साथ व्यवहार करने का काम किया है।"

    उन्होंने लिखा, "यह खुशी की बात है कि भारत की राष्ट्रपति ने उज्जवल निकम को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है। उनके संसदीय कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं।"

    पीएम मोदी ने निकम को किया फोन

    पीएम मोदी ने उज्ज्वल निकम को फोन करके भी शुभकामनाएं दी है। इसकी जानकारी देते हुए सरकारी वकील ने बताया, "मुझे मनोनीत करने के लिए मैं राष्ट्रपति का शुक्रिया अदा करता हूं। जब मैं लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी से मिला था, उन्होंने मुझ पर अपना भरोसा जताया था। कल पीएम मोदी ने मुझे मेरे नामांकन की जानकारी देने के लिए फोन किया था।"

    उन्होंने बताया, "पीएम मोदी ने मुझसे पूछा कि क्या उन्हें हिन्दी में बात करनी चाहिए या मराठी में, इस पर हम दोनों हंसने लगे। फिर पीएम मोदी ने मुझसे मराठी में बात की और मुझे बताया कि राष्ट्रपति मुझे जिम्मेदारी देना चाहती हैं, जिसके बाद उन्होंने मुझे राष्ट्रपति के फैसले के बारे में बताया। मैंने तुरंत हां कर दिया। मैं पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं।"

    कसाब को फांसी की सजा दिलाने में निभाई अहम भूमिका

    बता दें, उज्ज्वल निकम काफी मशहूर सरकारी वकील हैं और उन्होंने 26/11 मुंबई आतंकी हमले में जीवित पकड़े गए एकमात्र आतंकी अजमल कसाब को फांसी की सजा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

    सैकड़ों अपराधियों को दिलाई उम्रकैद, आतंकी कसाब की फांसी से डायरेक्ट कनेक्शन; कौन हैं उज्ज्वल निकम जो जाएंगे राज्यसभा?