Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसों का रविवार... उदयपुर में एक ही दिन में चार दुर्घटनाएं, 8 लोगों की मौत और कई घायल

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 06:26 AM (IST)

    उदयपुर संभाग में रविवार को चार अलग-अलग दुर्घटनाओं में आठ लोगों की जान चली गई। राजसमंद में तालाब में डूबने से दादी और दो पोते-पोतियों की मौत हो गई। डूंगरपुर में बोलेरो और बाइक की टक्कर में तीन लोगों की मृत्यु हो गई जबकि करंट लगने और दो बाइकों की टक्कर में दो युवकों की जान गई।

    Hero Image
    क ही दिन में हुए इन चार अलग-अलग हादसों से सदमे में परिवार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जेएनएन, उदयपुर। उदयपुर संभाग में रविवार का दिन चार अलग-अलग हादसों में आठ लोगों की मौत और कई के घायल होने के साथ गमगीन हो गया। राजसमंद के देवगढ़ क्षेत्र में तालाब में डूबने से दादी और पोता-पोती की मौत हो गई, वहीं डूंगरपुर में बोलेरो और बाइक की भिड़ंत में तीन लोग जान गंवा बैठे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा करंट लगने और दो बाइकों की टक्कर में भी दो युवकों की जान चली गई। उदयपुर संभाग में एक ही दिन में हुए इन चार अलग-अलग हादसों ने आठ परिवारों को गहरे शोक में डाल दिया।

    पोता-पोती को बचाने के लिए तालाब में कूदी दादी

    राजसमंद जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के मंडावर ग्राम पंचायत के ढाक का चौड़ा गांव में रविवार सुबह करीब 10 बजे पूर्व वार्डपंच भंवरी देवी (60) अपने पोते हिम्मतराम (11) और पोती मीना (10) के साथ बकरियां चराने गई थीं। बच्चे नहाने के लिए तालाब में उतरे तो गहरे पानी में डूबने लगे।

    उन्हें बचाने के लिए दादी भी कूद गईं, लेकिन तैरना न आने के कारण तीनों की डूबकर मौत हो गई। ग्रामीणों ने शवों को बाहर निकाला और पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। मृतक बच्चों के माता-पिता मजदूरी कर परिवार चलाते हैं।

    डूंगरपुर में बोलेरो-बाइक भिड़ंत

    डूंगरपुर जिले में सदर थाना क्षेत्र के उदयपुर रोड पर देवल गांव के पास शाम करीब 4 बजे बोलेरो और बाइक की आमने-सामने टक्कर में देवल घोघरा फला निवासी सुनील घोघरा (40), उनके बेटे श्रवण (6) और रोहनवाड़ा निवासी निशांत (7) की मौके पर ही मौत हो गई।

    हादसे में सुनील की पत्नी कमला, रिश्तेदार मुन्ना और जिगर गंभीर रूप से घायल हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने बोलेरो में आग लगा दी। हादसे के समय छह लोग एक ही बाइक पर सवार होकर रक्षाबंधन का त्योहार मना कर घर लौट रहे थे।

    करंट लगने से युवक की मौत

    डूंगरपुर के चौरासी थाना क्षेत्र के बलवनिया गांव में सड़क किनारे लगी डीपी से करंट लगने से सोमेश्वर डामोर (34) की मौत हो गई। वह किसी काम से गांव में गया था और लौटते समय हादसा हुआ। बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    दो बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत

    डूंगरपुर के सदर थाना क्षेत्र के सरकन कोपचा में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में डोजा निवासी विनोद रोत की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

    यह भी पढ़ें- रांची में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू कार ने रेस्टोरेंट से भोजन कर निकल रहे तीन लोगों को रौंदा