काली और मोटी कहकर पत्नी को जिंदा जलाया, कोर्ट ने सुनाई हत्यारे पति को सजा
उदयपुर जिले के मावली में पत्नी की हत्या के दोषी पति किशनलाल को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। किशनलाल ने 2017 में अपनी पत्नी लक्ष्मी को गोरा बनाने के नाम पर केमिकल डालकर जला दिया था। कोर्ट ने इस कृत्य को मानवता के खिलाफ माना है और 50 हजार का जुर्माना भी लगाया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पत्नी की हत्या करने वाले पति को उदयपुर जिले के मावली स्थित अपर जिला एवं सेशन न्यायालय ने फांसी की सजा सुनाई है। कोर्ट ने आरोपी किशनलाल उर्फ किशनदास को 50 हजार रुपये का जुर्माना और एक साल के कठोर कारावास की सजा भी दी है।
यह फैसला शनिवार को सुनाया गया, जिसमें कोर्ट ने कहा कि आरोपी का कृत्य सिर्फ लक्ष्मी के साथ ही नहीं, बल्कि पूरी मानवता के खिलाफ था। कोर्ट ने उसे 'गर्दन से लटकाने' का आदेश दिया, जब तक उसकी मृत्यु न हो जाए, क्योंकि ऐसा अपराध सभ्य समाज में कभी नहीं हो सकता।
कब की है घटना?
यह घटना 24 जून 2017 की रात की है, जब किशनलाल ने अपनी पत्नी लक्ष्मी को काली और मोटी कहकर ताना मारा था। मानसिक प्रताड़ना के बाद उसने लक्ष्मी से कहा कि वह एक दवाई लाया है, जो उसे गोरा बना देगी।
इस पर लक्ष्मी ने दवाई अपने शरीर पर लगाई, लेकिन वह तेज़ गंध से परेशान हो गई, जिसे एसिड जैसी महसूस किया। फिर किशनलाल ने अगरबत्ती जलाकर उसकी शरीर में आग लगा दी और बची हुई केमिकल दवा भी उस पर डाल दी, जिससे आग और फैल गई। आग लगने के बाद आरोपी डर के मारे मौके से भाग गया।
मरने से पहले दिया बयान
लक्ष्मी के परिजनों ने आग बुझाने की कोशिश की और उसने मरने से पहले मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान में पूरी घटना का विवरण दिया। आरोपी की इस क्रूरता ने उसे मानवता के खिलाफ एक गंभीर अपराधी बना दिया। न्यायालय के सख्त फैसले ने यह साबित कर दिया कि ऐसे घिनौने कृत्य समाज में किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।