जयपुर: छत से कूदने ही वाली थी NEET की छात्रा, फिर देवदूत बनकर आए टीचर ने ऐसे बचा ली जान
जयपुर में एक कोचिंग छात्रा ने आत्महत्या करने की कोशिश की जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। 19 वर्षीय NEET की तैयारी कर रही छात्रा ने कोचिंग सेंटर की तीसरी मंजिल से कूदने का प्रयास किया। सड़क से गुजर रहे लोगों ने उसे देख लिया और शोर मचाया जिसके बाद एक शिक्षक ने उसे पीछे से पकड़कर बचा लिया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जयपुर के महेश नगर इलाके में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां 19 साल की छात्रा जो NEET की तैयारी कर रही है, उसने कोचिंग सेंटर की तीसरी मंजिल से कूदकर जान देने की कोशिश की।
छात्रा पीजी में रहकर पढ़ाई करती है और मूल रूप से राजस्थान के चुरु की रहने वाली है। घटना के समय सड़क से गुजर रहे लोगों ने छात्रा को छत पर खड़े देखा तो शोर मचाया।
टीचर ने बचाई जान
जैसे ही लोगों ने शोर मचाया तो कोचिंग सेंटर के शिक्षक तुरंत ऊपर पहुंचे। तभी एक टीचर ने पीछे से पकड़कर छात्रा को छलांग लगाने से रोक लिया। पुलिस के अनुसार, छात्रा उस समय काफी विरोध कर रही थी लेकिन शिक्षक ने हिम्मत नहीं छोड़ी और उसे सुरक्षित खींचकर नीचे ले आए।
क्या था मामला?
पुलिस जांच में सामने आया है कि छात्रा ने हाल ही में कोचिंग के कुछ टेस्ट मिस किए थे। शुक्रवार दोपहर उसके परिवार वाले कोचिंग सेंटर पहुंचे और पढ़ाई को लेकर उससे बात की।
इसी बातचीत के बाद छात्रा परेशान हो गई और सीधे छत पर चली गई। पुलिस ने बताया कि उसे काउंसलिंग दी गई है और परिवार को भी स्थिति के बारे में बताया गया है।
'यह ठीक नहीं', अमित शाह के खिलाफ रिटायर्ड जजों के अभियान पर रिजीजू का फूटा गुस्सा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।