Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उदयपुर में दर्दनाक हादसा, उफनते नाले में कार गिरने से पांच लोग लापता; दो के शव बरामद

    राजस्थान के उदयपुर में खेरवाड़ा इलाके में एक दुखद घटना घटी जहाँ एक कार नाले में गिरने से तीन लोग लापता हो गए थे जिनमें से दो के शव बरामद हो चुके हैं। भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं जिससे सवाई माधोपुर कोटा बूंदी समेत कई जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है और आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

    By Digital Desk Edited By: Chandan Kumar Updated: Tue, 26 Aug 2025 08:40 AM (IST)
    Hero Image
    उदयपुर के खेरवाड़ा इलाके में एक कार नाले में गिर गई। इसमें पांच लोग सवार थे।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के उदयपुर में भयानक हादसा हो गया। दरअसल खेरवाड़ा इलाके में एक कार नाले में गिर गई। इसमें पांच लोग सवार थे। दो लोग बच गए, जबकि तीन लापता हैं। देर रात दो लापता लोगों के शव बरामद हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेरवाड़ा के थानाधिकारी दलपत सिंह ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा, "ये हादसा खेरवाड़ा इलाके में हुई है। कार में कुल पांच लोग सवार थे। दो लोग बच गए थे लेकिन बाकी तीन लोग नाले में लापता हो गए थे। इसके बाद छानबीन के बाद दो लापता लोगों का शव मिला है जबकि एक लापता शख्स अब भी नहीं ढूंढा जा सका है।"

    घटना के बाद उदयपुर सिविल डिफेंस से कार को रेस्क्यू कर लिया है। 

    बारिश के वजह से नदी-नाले उफान पर

    राजस्थान में पिछले चार दिनों से हो रही भारी वर्षा ने किसानों आमजन और सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक जिलों के अधिकतर इलाके जलमग्न हो गए हैं। कई गांवों और शहरों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। शहरों के नदी-नाले अपने उफान पर हैं।

    सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, टोक, दौसा, उदयपुर, झालावाड़ और सीकर में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। सोमवार को प्रदेश के 18 जिलों में स्कूल बंद रहे। कोटा विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। सवाई माधोपुर और कोटा में तीन सौ से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

    यह भी पढ़ें: 'धार्मिक आयोजन में मुस्लिम को क्यों बुलाया...', मैसूरु दशहरा कार्यक्रम में बानू मुश्ताक को बुलाने पर भड़की बीजेपी