Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो रिटायर्ड डॉक्टर सरकारी अस्पताल में देंगे निशुल्क सेवाएं, बिगड़ती व्यवस्थाओं को लेकर है चिंतित

    By Dhyanendra SinghEdited By:
    Updated: Thu, 20 Feb 2020 06:13 PM (IST)

    दोनों डॉक्टर सरकारी अस्पताल में ढाई से तीन दशक तक कार्य कर चुके हैं। दोनों को रायसेन सहित आसपास के जिलों में सेवाभावी चिकित्सकों के रूप में पहचाना जात ...और पढ़ें

    Hero Image
    दो रिटायर्ड डॉक्टर सरकारी अस्पताल में देंगे निशुल्क सेवाएं, बिगड़ती व्यवस्थाओं को लेकर है चिंतित

    रायसेन, अम्बुज माहेश्वरी। आमतौर पर अधिकांश डॉक्टर निशुल्क इलाज करने से कतराते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के दो रिटायर्ड डॉक्टरों ने जिला अस्पताल की बिगड़ती व्यवस्थाओं को ध्यान में रखकर स्वयं निशुल्क सेवा देने का निर्णय लिया है। ये डॉक्टर हैं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अवधेश चंद्र अग्रवाल और रेडियोलॉजिस्ट डॉ. सुरेंद्र सिंह कुशवाह। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने जब इन दोनों डॉक्टरों को रोगी कल्याण समिति से भुगतान की बात कही, तो उन्होंने इसे लेने से इनकार कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि दोनों डॉक्टर सरकारी अस्पताल में ढाई से तीन दशक तक कार्य कर चुके हैं। दोनों को रायसेन सहित आसपास के जिलों में सेवाभावी चिकित्सकों के रूप में पहचाना जाता है। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अग्रवाल अब तक एक लाख से अधिक मरीजों की आंखों का ऑपरेशन कर चुके। वहीं, रेडियोलॉजिस्ट डॉ, सुरेंद्र सिंह कुशवाह भी हजारों मरीजों की सोनोग्राफी कर चुके हैं।

    पिछले साल हुए थे रिटायर

    पिछले साल डॉ. अग्रवाल और डॉ. कुशवाह रिटायर्ड हो गए थे। तबसे जिला अस्पताल में आंखों की जांच और सोनोग्राफी के लिए मरीज परेशान हो रहे थे। पिछले दिनों जिला अस्पताल की व्यवस्था दुरस्त करने जब कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने प्रबंधन से बात की तो डॉ. अग्रवाल और डॉ. कुशवाह के कार्यकाल के बारे में पता चला। तब कलेक्टर ने उन दोनों से सेवा देने को कहा और बदले में रोगी कल्याण समिति से भुगतान की बात कही। इस पर दोनों ने कहा कि कि वर्षो तक जिस अस्पताल में नौकरी की, जहां से हमें पहचान मिली और पेशे में सम्मान मिला, अगर सेवानिवृत्त होने के बाद भी वहां सेवाएं देने से व्यवस्था बनती है तो यह हमारे लिए गर्व की बात होगी।

    अभी यह है व्यवस्था

    वर्तमान में रायसेन जिले के उदयपुरा के बीएमओ डॉ. रजनीश सिंघई के पास जिला अस्पताल में सोनोग्राफी का जिम्मा भी है। वे सप्ताह में तीन दिन सोनोग्राफी करते हैं और चार दिन उदयपुरा बीएमओ का कार्य संभालते हैं। जबकि नेत्र ऑपरेशन बंद हैं। यहां हर सप्ताह औसतन 100 मरीज आंखों के और 150 मरीज सोनोग्राफी के लिए आते हैं।

    हर मंगलवार व गुरवार को देंगे सेवा

    जिला रायसेन के कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि अब रिटायर्ड रेडियोलॉजिस्ट डॉ. कुशवाह हर मंगलवार और गुरवार को जिला अस्पताल में सोनोग्राफी करेंगे। इसके अलावा इमरजेंसी स्थिति में भी सेवाएं देंगे। वहीं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अग्रवाल मंगलवार को नेत्र मरीजों के ऑपरेशन करेंगे। अनुकरणीय है सेवा भावना- हम डॉ. एसी अग्रवाल और डॉ. सुरेंद्र सिंह कुशवाह को धन्यवाद देते हैं। निशुल्क सेवा देने की उनकी भावना समाज में अनुकरणीय है। दोनों के कार्य करने से जिला अस्पताल की व्यवस्था और बेहतर होगी।