Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kerala: निपाह वायरस से दो लोगों की मौत की हुई पुष्टि, केंद्र ने भेजी विशेषज्ञों की टीम

    केरल में एक बार फिर निपाह वायरस फैलने लगा है। बता दें केरल में निपाह वायरस के संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गई है। राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि प्रदेश सरकार दोनों मौतों को गंभीरता से ले रही है। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि मरने वालों के करीबी संपर्क में आने वाले लोगों का इलाज चल रहा है।

    By AgencyEdited By: Shashank MishraUpdated: Tue, 12 Sep 2023 08:52 PM (IST)
    Hero Image
    सीएम विजयन ने कहा, मामले को गंभीरता से ले रही प्रदेश सरकार।

    नई दिल्ली, पीटीआई। केरल में निपाह वायरस के संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हालात का जायजा लेने और संक्रमण के प्रबंधन में राज्य सरकार की मदद के लिए विशेषज्ञों की केंद्रीय टीम को केरल भेजा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य विभाग ने जिले में अलर्ट किया जारी

    राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि प्रदेश सरकार दोनों मौतों को गंभीरता से ले रही है। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि मरने वालों के करीबी संपर्क में आने वाले लोगों का इलाज चल रहा है।

    केरल के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार रात एक बयान में कहा था कि कोझिकोड में बुखार के बाद दो अप्राकृतिक मौतों की जानकारी मिली है। मृत लोगों में से एक के रिश्तेदारों को भी आइसीयू में भर्ती किया गया है।

    इन मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जिले में अलर्ट जारी कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, केरल के चार और लोगों के सैंपल जांच के लिए पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलाजी में भेजे गए हैं।

    ये भी पढ़ें: बंगाल में डेंगू का कहर जारी, कोलकाता में डेंगू से जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्र की मौत

    स्वास्थ्य मंत्री वीणा जार्ज ने बुलाई आपात बैठक

    इससे पूर्व केरल सरकार ने कोझिकोड में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया और एहतियात के तौर पर लोगों को मास्क लगाने की सलाह दी। प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जार्ज ने स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए कोझिकोड में एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।

    उन्होंने बताया कि जिले की पूरी स्वास्थ्य प्रणाली अलर्ट पर है। उल्लेखनीय है कि कोझिकोड में वर्ष 2018 और 2021 में भी निपाह वायरस से मौतें हुई थीं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, निपाह वायरस जानवरों से मनुष्य में ट्रांसमिट होता है। यह दूषित खाने या एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी फैल सकता है।

    ये भी पढें: यूडीएफ ने विजयन सरकार की एआई कैमरा परियोजना पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, इसे बताया बड़ा घोटाला