Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    COVID-19 प्रबंधन के मद्देनजर केरल और महाराष्ट्र में दो उच्च-स्तरीय टीमें होंगी नियुक्त

    By Nitin AroraEdited By:
    Updated: Tue, 02 Feb 2021 11:51 AM (IST)

    भारत सरकार ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि COVID-19 प्रबंधन के मद्देनजर केरल और महाराष्ट्र में दो उच्च-स्तरीय टीमें नियुक्त करने का फैसला लिया गय ...और पढ़ें

    Hero Image
    COVID-19 प्रबंधन के मद्देनजर केरल और महाराष्ट्र में दो उच्च-स्तरीय टीमें होंगी नियुक्त

    नई दिल्ली, एएनआइ। देखा जाए तो पिछला साल यानी 2020 कोरोना महामारी के नाम रहा। हालांकि, अभी भी भारत में कोरोना के मामले लगातार दर्ज किए जा रहे हैं, लेकिन पहले के मुकाबले अब बेहद कम मामले सामने आ रहे हैं। भारत में टीकाकरण का सबसे बड़े अभियान भी शुरू किया गया है, जो काफी अच्छे तरीके से कामयाब होता दिख रहा है। वहीं, भारत अन्य तमाम देशों को भी वैक्सीन दे चुका है और कई और देशों को भी देना बाकी है। इस बीच भारत सरकार ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि COVID-19 प्रबंधन के मद्देनजर केरल और महाराष्ट्र में दो उच्च-स्तरीय टीमें नियुक्त करने का फैसला लिया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत सरकार के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने COVID-19 प्रबंधन के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों को स्थापित करने में राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों को सहयोग करने के लिए केरल और महाराष्ट्र में दो उच्च-स्तरीय बहु-विषयक टीमों को नियुक्त करने का निर्णय लिया है।